पंजाब के एक्स DGP दिनकर गुप्ता बने NIA चीफ, स्वागत दास होम मिनिस्टरी में स्पेशल सेकरटेरी नियुक्त
1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अफसर दिनकर गुप्ता को एनआइ का डीजी बनाया गया है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने गुरुवार को संबंधितआदेश जारी कर दिया है।
नई दिल्ली। 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अफसर दिनकर गुप्ता को एनआइ का डीजी बनाया गया है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने गुरुवार को संबंधितआदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: निशिकांत दूबे ने हेमंत सोरेन को दिया टेंशन, वकीलों पर सरकारी राशि खर्चे की CAG करेगी आडिट
The Government of India appoints IPS Swagat Das presently working as Special Director in Intelligence Bureau to the post of Special Secretary (Internal Security), MHA. pic.twitter.com/rqRuxzHldJ
— ANI (@ANI) June 23, 2022
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024 यानी उनकी रिटायरमेंट की डेट तक एनआईए के डीजी के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।दिनकर गुप्ता लंबे समय तक पंजाब में रहे हैं। इस दौरान वे पंजाब के लुधियाना, जालंधर एवं होशियारपुर जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। दिनकर गुप्ता ने ऐसे समय में ये चुनौती संभाली थी जब पंजाब में आतंकवाद एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा था। पंजाब में डीजीपी के तौर पर काम करते हुए उन्होंने अपनी वाइफ विनी महाजन के अंडर में भी काम किया था। विनी महाजन पहली बार पंजाब की पहली महिला सचिव बनी थीं। वाइफ-हसबैंडदोनों ही 1987 बैच के अफसर हैं।
स्वागत दास होम मिनिस्टरी में स्पेशल सेकरटेरी नियुक्त
सेंट्रल गवर्नमेंट ने आईपीएस स्वागत दास को विशेष सचिव (इंटरनल सिक्युरिटी), होम मिनिस्टरी के पद पर नियुक्त किया है। स्वागत दास वर्तमान में आईबी में स्पेशळ डायरेक्टर हैं। स्वागत दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वागत दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिये पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी रिटायरमेंट की डेट है।