RCB vs MI IPL 2020: Super Over में बैंगलोर ने मुंबई को हराया
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 10वां मुकाबले में मैच का रिजल्ट सुपर ओवर के से निकाला गया। सुपर ओवर के मुकाबले में आरसीबी ने एमआइ को हरा दिया।
- विराट कोहली ने मारा विनिंग शॉट
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 10वां मुकाबला दुबई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने के कारण मैच टाई रहा। मैच का रिजल्ट सुपर ओवर के से निकाला गया। सुपर ओवर के मुकाबले में आरसीबी ने एमआइ को हरा दिया। आरसीबी के लिए कैप्टन विराट कोहली ने विनिंग शॉट मारा, जब लॉस्ट ब़ल पर टीम को एक रन बनाना था।
मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए। जीत के लिए 202 रनों के टारगेट पीछा करते मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 201 रन बनाया। मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ। मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या बैंटिंग करने आये। आरसीबी की ओर से नवदीप सैनी ने बॉलिंग की जिम्मेदारी संभाली।
बैंगलोर की पारी, तीन बैट्समैन ने बनायी फिफ्टी
बैंगलोर की टीम को आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 59 रन जोड़े। दोनों के बीच 81 रन की पार्टनरशीप हुई। नौवें ओवर की लास्ट बॉल पर आरोन फिंच 35 बॉल में 52 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी के सलामी बैट्समैन आरोन फिंच ने 32 बॉल पर एक सिक्स व सात फोर की मदद से हाफ सेंचुरी पूरा किया। आरसीबी के कैप्टन विराट कोहली 11 बॉल में तीन रन बनाकर राहुल चाहर की बॉल पर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल ने आइपीएल के अपने तीसरे मैच में भी हाफ सेंचुरी बनाया। उन्होंने 37 बॉल पर दो सिक्स व पांच फोर के साथ 50 रन पूरे किये। 54 रन के निजी स्कोर पर वे ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पोलार्ड के हाथों कैच आउट हो गये। एबी डिविलियर्स ने 23 बॉल में चार सिक्स व चार फोर की मदद से 54 रन बनाये। डिविलियर्स 55 रन बनाकर और शिवम दुबे 10 बॉल में 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।
मुंबई की पारी, ईशान की शानदार बल्लेबाजी
मुंबई की टीम को 14 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा, जब कैप्टन रोहित शर्मा आठ रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने। सूर्य कुमार यादव को इसुरु उडाना ने शून्य पर पवेलियन भेज दिया। क्विंटन डिकॉक चहल की बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए।हार्दिक पांड्या को एडम जंपा ने बाउंड्री पर कैच करवाया। वे 13 बॉल पर 15 रन बनाकर सब्सटीट्यूट फील्डर पवन नेगी को कैच दे बैठे। इशान किशन ने मुंबई के लिए फिफ्टी बनायी। उन्होंने 39 बॉल में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। किरोन पोलार्ड ने मात्र 20 गेंदों में फिफ्टी पूरा किया। इशान किशन 19वें ओवर की पांचवीं बॉल पर 99 रन के स्कोर पर आउट हुए। लॉस्ट पर मुंबई को जीत के लिए पांच रन बनाने थे। किरोन पोलार्ड ने चौका जड़ा और मैच टाई कर दिया।