यूपी: मुख्तार अंसारी के दो दर्जन गुर्गों ने अपनी गाड़ियां बुलेट प्रूफ करायी, गैंग के सुरेश सिंह का 26 लाख का वाहन जब्त

माफिया व बाहुबली मुख्तार अंसारी गैंग के लगभग  दो दर्जन गुर्गों ने अपनी गाड़ियां बुलेटप्रूफ करवायी है। बागपत जेल में दो वर्ष पहले मुन्ना बजरंगी की मर्डर के बाद सबसे ज्यादा दहशत में आये इस गैंग के गुर्गों ने गुपचुप तरीके से स्कार्पियो और फार्च्यूनर गाड़ियों को मेरठ व पंजाब से बुलेटप्रूफ कराया है।

यूपी: मुख्तार अंसारी के दो दर्जन गुर्गों ने अपनी गाड़ियां बुलेट प्रूफ करायी, गैंग के सुरेश सिंह का 26 लाख का वाहन जब्त

लखनऊ। माफिया व बाहुबली मुख्तार अंसारी गैंग के लगभग  दो दर्जन गुर्गों ने अपनी गाड़ियां बुलेटप्रूफ करवायी है। बागपत जेल में दो वर्ष पहले मुन्ना बजरंगी की मर्डर के बाद सबसे ज्यादा दहशत में आये इस गैंग के गुर्गों ने गुपचुप तरीके से स्कार्पियो और फार्च्यूनर गाड़ियों को मेरठ व पंजाब से बुलेटप्रूफ कराया है। अधिकतर गुर्गों ने गाड़ियां अपने करीबियों के नाम से खरीदी हैं।
सुरेन्द्र कालिया के अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी पर हमला कराने और मुख्तार के करीबी बने प्रदीप सिंह के पास ऐसी गाड़ी बरामद होने से यह खुलासा हुआ है। दोनों के पास बुलेटप्रूफ करवाने के कोई कागजात नहीं मिले। पुलिस की जांच में कई नयी अहम जानकारी मिली है। आलमबाग में अजंता हॉस्पीटल के बाहर 12 जुलाई को हरदोई के हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र कालिया ने बुलेटप्रूफ स्कार्पियो पर फायरिंग करवाई थी। जांच में यह गाड़ी कालिया के दोस्त की निकली थी। इस गाड़ी को बुलेट प्रूफ करवाने का कोई भी कागजात सुरेन्द्र नहीं दे सका था। 22 सितम्बर को मुख्तार गैंग के खिलाफ चले ऑपरेशन में रिटायर डिप्टी एसपी के बेटे प्रदीप सिंह के फ्लैट पर बुलेटप्रूफ फार्च्यूनर गाड़ी की चाभी मिली और यह गाड़ी भेनुमती अपार्टमेंट में बरामद हुई थी। पुलिस को इस गाड़ी के  कागजात भी नहीं मिले। पुलिस ने यह गाड़ी सीज कर ली है। मुख्तार के खास एक एक्स एमएलए के गुर्गे के पास भी बुलेटप्रूफ गाड़ी होने की पुलिस को जानकारी मिली है। 

पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने इस बारे में पुलिस अफसरों के साथ छानबीन में कई बुलेटप्रूफ गाड़ी के बारे में कई जानकारियां हासिल की है। पुलिस को पता चला है कि इनमें अधिकतर बुलेटप्रूफ गाड़ियां मुख्तार अंसारी के गुर्गों के पास ही है। पुलिस ने इस दिशा में पड़ताल तेज कर दी है। 
मुन्ना बजरंगी की मर्डर के बाद बढ़ी दहशत
एक पुलिस अफसर का कहना है कि मुन्ना बजरगी वर्ष 2016 में अपने  साले पुष्पजीत सिंह और वर्ष 2017 में कंट्रेक्टर मो. तारिक की मर्डर के बाद से काफी कमजोर हो गया था। हमेशा साथ देने वाले बजरंगी के कमजोर होने से मुख्तार गैंग काफी परेशान हो गया था। इन दो मर्डर के बाद से आशंका होने लगी थी कि यूपी में जल्द ही बड़ी गैंगवार होगी। लेकिन वर्ष 2018 की नौ जुलाई को बागपत जेल में बजरंगी की मर्डर से अंडरवर्ल्ड के समीकरण ही बदल गये। पुलिस अफसर का कहना है कि बजरंगी की मर्डर से मुख्तार इतनी दहशत में आ गया कि वह पंजाब की जेल से यूपी की जेलों में ट्रांसफर ही नहीं करवाना चाहता। दावा किया जा रहा है कि बजरंगी की मर्डर के बाद से ही मुख्तार गिरोह के गुर्गों ने अपनी गाड़ियों को बुलेटप्रूफ करवाना शुरू कर दिया है।

एक गाड़ी के बुलेट प्रुफ कराने में 15 से 20 लाख रुपये खर्च
बताया जाता है कि वर्ष 2003 में वाराणसी में एक कंपनी के माध्यम से कई माफिया ने गाड़ियां बुलेटप्रूफ करवाईं। इस कम्पनी का ऑफिस  वाराणसी में कुछ दिन के लिए ही खुला था। यहां से एजेन्ट मेरठ में बुलेटप्रूफ बनाने वाली इकलौती कम्पनी से काम कराते थे। एक गाड़ी को बुलेटप्रूफ करने का खर्च 15 से 20 लाख रुपये आता है।
मुख्तार गैंग के सुरेश सिंह का 26 लाख का वाहन जब्त
पुलिस प्रशासन की ओर से संगठित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सोमवार को एमएलए मुख्तार अंसारी गैंग के वसूली गैंग माफिया पर फिर गाज गिरी है। पुलिस ने मुख्तार के अवैध वसूली गैंग के सहयोगी कोतवाली एरिया के भीटी निवासी माफिया सुरेश सिंह की 26 लाख रुपये की इनोवा क्रेटा कार जब्त कर लिया। आरोप है कि यह कीमती वाहन अपराध व अवैध रूप से अर्जित धन से अर्जित संपत्ति था। 
योगी सरकार की ओर से क्रिमिनलों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। माफिया अती, अफजाल व मुख्तार अंसारी समेत अन्य गैंग निशाने पर हैं। पुलिस गैंग के हर एक सिंडिकेट को खंगाल रही है। गैंग द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को खाली कराया बिल्डिंग को धवस्त किया जा रहा है। वसूली गैंग, अवैध स्लाटरिंग गैंग, कोयला माफिया भी निशाने पर आ गये हैं। 
कोतवाली पुलिस ने वसूली गैंग माफिया सुरेश सिंह द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन से बनाई गई 86 लाख रुपये की चार बसें, तीन सितंबर को एक करोड़ पांच लाख 40 हजार रुपये के नौ वाहन, सात सितंबर को एक करोड़ 69 लाख 65 हजार रुपये के 10 वाहन व आठ सितंबर को 68 लाख रुपये के दो ट्रकों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त है। अभी तक पुलिस ने लगभग चार करोड़ 54 लाख 95 हजार रुपये के कुल 26 वाहनों को जब्त किया है।
मुख्तार के लेटर से फरजी पते  पर बने थे आर्म्स लाइसेंस

एमएलए मुख्तार अंसारी फर पते पर आर्म्स लाइसेंस जारी कराने के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने उन्हें 21 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। इसके लिए जिला पुलिस ने कोर्ट से वारंट भी हासिल कर लिया है और उसे तामीला कराकर माफिया एमएलए को पंजाब जेल से लाने की कवायद में जुट गई है। यह मामला वर्ष 2001 की 15 दिसंबर का है। सदर एमएलए मुख्तार अंसारी के लेटर पैड पर दक्षिणटोला पुलिस स्टेशन एरिया के जमालपुरा निवासी इसराइल अंसारी, अनवर सहजाद, सलीम व डोमनपुरा निवासी मुहम्मद शाहआलम के लिए डीएम से आर्म्स लाइसेंस का अनुरोध किया गया था। एमएलए के प्रभाव के का्रण तत्कालीन अफसर व स्टाफ ने बिना कोई जांच कराये ही चारों को आर्म्स लाइसेंस जारी कर दिये थे।