राहुल गांधी को मेसी व मल्लिकार्जुन खरगे को बना दिया एम्बापे, हरीश रावत ने शेयर की फोटो
उत्तराखंड के एक्स सीएम व सीनीयर कांग्रसे लीडर हरीश रावत ने भी फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर एक फोटो शेयर की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस फोटो में राहुल गांधी को लियोनेल मेसी और कांग्रेस प्रसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे को एम्बापे बताया गया है।
नई दिल्ली। उत्तराखंड के एक्स सीएम व सीनीयर कांग्रसे लीडर हरीश रावत ने भी फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर एक फोटो शेयर की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस फोटो में राहुल गांधी को लियोनेल मेसी और कांग्रेस प्रसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे को एम्बापे बताया गया है।
यह भी पढ़ें:सिक्किम: आर्मी का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवानों की मौत, चार घायल जवान एयरलिफ्ट किये गये
What a wonder #LionelMessi and #Mbappe in one team.@RahulGandhi #MallikarjunKharge pic.twitter.com/2S9y42WHye
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 23, 2022
फोटो शॉट की गई फोटो में राहुल गांधी को अर्जेंटीना की ड्रेस पहने हुए दिखाया गया तो खरगे फ्रांस की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी को मेसी और खरगे को एम्बापे बताती हुई फोटो शेयर करते हुए हरीश रावत नेलिखा, ''क्या कमाल है। मेसी और एम्बापे एक ही टीम में। उन्होंने राहुल गांधी को टैग किया और मल्लिकार्जुन खरगेका भी हैशटैग लगाया। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ट्विटर पर भी हरीश रावत की इस पोस्ट को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 96 यूजर्स ने रि-ट्वीट किया है, जबकि 440 लोगों ने लाइक किया है। उल्लेखनीय है कि मेसी और एम्बापे, दोनों ही एक क्लब पीएसजी के लिए भी खेलते हैं।