रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाये फेरे, बुकिंग शुरू, कंफर्म टिकट
रेलवे ने 10 महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिये हैं। इनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल, गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
- हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल भी शामिल
रांची। रेलवे ने 10 महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिये हैं। इनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल, गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है। अन्य ट्रेनों में बढ़े हुए फेरों वाले दिनों के लिए टिकट की बुकिंग 23 जनवरी से शुरू होगी। सुबह आठ बजे काउंटर बुकिंग और ई टिकट साथ साथ ही बुक होंगे। इन ट्रेनों में किसी भी तरह की कनशेषण लागू नहीं होगी। दिव्यांग और मेडिकल सर्टिफिकेट पर फेयर में मिलने वाली छूट पर भी रोक रहेगी। दूसरी ट्रेनों की तुलना में फेयर भी अधिक चुकाना होगा।
जिन ट्रेनों को मिला विस्तार
02323 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस 29 जनवरी से 26 मार्च तक
02324 बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस तीन फरवरी से 31 मार्च तक
02819 भुवनेश्वर आनंदविहार एक्सप्रेस दो फरवरी से 21 मार्च तक
02820 आनंदविहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस चार फरवरी से दो अप्रैल
02331 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 30 जनवरी से 30 मार्च तक
02332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस एक फरवरी से एक अप्रैल तक
03019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 31 जनवरी से 31 मार्च तक
03020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस दो फरवरी से दो अप्रैल तक
रेलवे ने रांची से गुजरने वाली मंड़ुवाडीह-संबलपुर स्पेशल ट्रेन का एक अप्रैल तक विस्तार दिया है। एसईआर जोन ने यात्रियों को राहत देते हुए 10 ट्रेनों को अवधि विस्तार दिया है। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। जून में चलने वाली 10 ट्रेनों को अवधि विस्तार दिया गया है। रांची से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 08312 मंडुवाडीह संबलपुर स्पेशल ट्रेन अब एक अप्रैल तक चलेगी। ट्रेन नंबर 0831 संबलपुर मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी।
इन ट्रेनों का भी फेरा बढ़ा
08305 हावड़ा-संबलपुर स्पेशल 27 मार्च तक चलेगी। पहले यह ट्रेन 5 फरवरी तक चलनी थी।
08306 संबलपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन संबलपुर से 26 मार्च तक चलेगी।
02819 आनंद विहार स्पेशल भुवनेश्वर से प्रत्येक बुधवार और रविवार को 31 मार्च तक चलेगी। पहले यह ट्रेन दो फरवरी तक चलनी थी।
02820 आनंद विहार भुवनेश्वर स्पेशल शुक्रवार और मंगलवार को दो अप्रैल तक चलेगी। पहले यह ट्रेन चार फरवरी तक चलने वाली थी।
08449 पुरी पटना स्पेशल 29 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन 31 जनवरी तक चलनी थी।
08450 पटना पुरी स्पेशल पटना से प्रत्येक बुधवार को 31 मार्च तक चलेगी।
08419 पुरी जयनगर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 25 मार्च तक चलेगी।
08420 जयनगर पुरी स्पेशल प्रत्येक रविवार को 27 मार्च तक चलेगी।