Rajasthan: राजस्थान के चूरू में लड़ाकू विमान 'जगुआर' क्रैश, दो पायलटों की मौत

राजसथान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हो गया है। रतनगढ़ में अचानक एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश  हो गया। यह हादसा भानुदा गांव में देखने को मिला है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गयी है। 

Rajasthan: राजस्थान के चूरू में लड़ाकू विमान 'जगुआर' क्रैश, दो पायलटों की मौत
प्लेन क्रैश। 
जयपुर। राजसथान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हो गया है। रतनगढ़ में अचानक एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश  हो गया। यह हादसा भानुदा गांव में देखने को मिला है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गयी है। 
प्लेन क्रैश के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी। प्लेन क्रैश की सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी।  न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से घटना की जानकारी दी। इसके अनुसार, हादसे का शिकार हुआ विमान भातीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन था। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना (IAF) ने भी इस हादसे की पुष्टि कर दी है। IAF के अनुसार, यह हादसा रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ, जब चुरू के पास सेना का जगुआर एअरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आयी है। हादसे पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये गये हैं। 
सूरतगढ़ से भरी थी उड़ान
एयरफोर्स के इस लड़ाकू विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। विमान में दो पायलट मौजूद थे, जिनकी जान चली गयी है। हालांकि, रतनगढ़ के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही वायुसेना ने दो हेलीकॉप्टर घटनास्थल की ओर रवाना किए। वहीं, अब IAF की तरफ से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये गये हैं। 
पहले भी दो बार क्रैश हो चुका है जगुआर
इससे पहले भी 2 बार जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो चुके हैं। तीन महीने पहले भी ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला था। अप्रैल में जामनगर एअरफील्ड से उड़ान भरने वाला जगुआर एअरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। भारतीय वायुसेना के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ था। वहीं, सात मार्च को हरियाणा के अंबाला में भी जगुआर एअरक्राफ्ट क्रैश हो गया था।