रामगढ: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा की बॉडी पतरातू डैम में मिली,गोड्डा की थी रहने वाली
रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया पतरातू लेक रिसोर्ट ( पतरातू डैम) में मंगलवार सुबह एक युवती का हाथ-पैर बंधा बॉडी मिली है। युवती की पहचान गोड्डा निवासी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी के रूप में हुई है।
- गोड्डा छात्रा की बॉडी हाथ-पैर बांधकर फेंकी गयी थी
रामगढ़। जिले के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया पतरातू लेक रिसोर्ट ( पतरातू डैम) में मंगलवार सुबह एक युवती का हाथ-पैर बंधा बॉडी मिली है। युवती की पहचान गोड्डा निवासी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकान्त होमकर, रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार समेत अन्य अफसर पतरातू पहुंच कर मामले की जांच की।सुबह युवती की बॉडी को नाविकों ने पानी में उफनता हुआ पाया। पतरातू डैम के उच्चरिंगा एरिया सेवेन सेंसेज होटल के ठीक पीछे से बॉडी मिला है। बॉडी मिलने के कुछ ही दूरी पर झाड़ियों से एक बैग भी बरामद भी किया गया है।लोहिया नगर मोहल्ला ,गोड्डा निवासी हजारीबाग मेडिकल की छात्रा पूजा कुमारी, सोमवार की शाम करीब पांच बजे से हजारीबाग से लापता थीं। जिंस और जैकेट पहनी करीब 30 वर्षीय युवती के कपड़े भी अस्त-व्यस्त हालत है। प्रथम दृष्टया युवती के साथ अनहोनी के बाद मर्डर कर पैर-हाथ बांधकर डैम में फेंक देने की आशंका जताई जा रही है। आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि बॉडी व को कहीं से लाकर यहां फेंका गया है।
पूजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में फर्स्ट फ्लोर के कमरा नंबर 105 में रहती थी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसके सिंह ने बताया कि सोमवार को 9:30 बजे से पूजा की व्यावहारिक परीक्षा थी। वह अनुपस्थित थी। उसके मोबाइल पर टीचर द्वारा फ़ोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बताया।हालांकि मेडिकल कॉलेज के गेट पर पूजा भारती के सोमवार को 10 बजे जाने की एंट्री की हुई है। यह भी बताया गया है कि पूजा की मां रोजाना खाना खाने के समय दोपहर 1:30 बजे अपनी बेटी से फोन पर बात किया करती थी। लेकिन सोमवार को उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया। जानकारी मिलने पर प्रिंसिपल के निर्देश पर कॉलेज कैंपस में खोजे जाने पर छात्रा नहीं मिली। प्रिंसिपल के निर्देश पर वार्डन द्वारा लोहसिंघना थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराने की बात कही गयी है।
मौके से बैग में से प्लास्टिक की रस्सी, दवा,बेल्ट, खाने का सामान ,पानी की बोतल आदि बरामद किया गया है। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में कर जांच-पड़ताल की है। अवध बिहारी ने बताया कि उनकी बेटी पूजा भारती हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह एक भाई और एक बहन है। कल कॉलेज के वार्डन द्वारा सूचना दी गयी कि आपकी लड़की गुम है।सूचना पाकर हम लोग हजारीबाग पहुंचे तो मंगलवार को पता चला कि इस तरह की घटना हुई है।