रामगढ़: रांची-पटना फोरलेन रोड पर ब्रेक फेल होने से ट्रक पलटा, ग्रामीणों ने लूट लिया 200 बोरी छुहारा
रांची-पटना फोरलेन रोड पर रामगढ़ में पटेल चौक कांकेबार के पास बुधवार की देर रात ब्रेक फेल होने के बाद अनकंट्रोल होकर एक ट्रक किनारे गड्ढे में गिरने के बाद पलट गया। ट्रक के पलटते ही छुहारे की बोरियां जमीन पर बिखर गईं। लोकल लोगों ने छुहारे को बोरियां लूट लिया
रामगढ़। रांची-पटना फोरलेन रोड पर रामगढ़ में पटेल चौक कांकेबार के पास बुधवार की देर रात ब्रेक फेल होने के बाद अनकंट्रोल होकर एक ट्रक किनारे गड्ढे में गिरने के बाद पलट गया। तमिलनाडु से पटना जा रहे छुहारा की बोरियों से लदे एक एलपी एक्सीडेंट होने से ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गये। ट्रक के पलटते ही छुहारे की बोरियां जमीन पर बिखर गईं। लोकल लोगों ने छुहारे को बोरियां लूट लिया
लोकल ग्रामीण लगभग एक घंटे तक छुहारे भरी बोरियों को लूटते रहे। घटना के सूचना के के बाद भी रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर समय पर नहीं पहुंची। लगभग एक घंटे बाद जबतक पुलिस वहां पहुंची, तब तक ग्रामीण दो सौ से अधिक छुहारे की बोरियों को लूट चुके थे। तमिलनाडू निवासी ट्रक चालक एम दास व खलासी मोर्गन अनुसार ट्रक में पांच सौ बोरा छुहारा तमिलनाडू से लादकर पटना जा रहे थे।
ड्राइवर का कहना है कि रांची के बाद घाटी में एंट्री करते ही ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। लगभग पांच-छह किमी घाटी में ट्रक को कंट्रोल करते हुए कई वाहनों को चपेट में आने से बचाया। इसके बाद घाटी से उतरने के बाद गाड़ी अनकंट्रोल हो गयी। अन्य वाहनों को बचाने के क्रम में जगह देखकर उसने ट्रक को रोड किनारे गढ्डे की तलफ साइड कपना चाहा। इससे ट्रक पलट गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच और छुहारे की बोरियों को उठा-उठाकर ले जाने लगे। पुलिस घंटे भर बाद घटनास्थल पहुंची, तब-तक दो सौ से अधिक छुआरे की बोरियों को लोग यहां से ले जा चुके थे।