पलामू में ACB ने ASI को छह हजार घूस लेते दबोचा, आरोपी संतोष कुमार धनबाद करमाटांड़ का है रहने वाला

एसीबी ने पलामू जिले के हुसैनाबाद पुलिस स्टेशन के एएसआइ संतोष कुमार को गुरुवार को छह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया। एसीबी टीम घुसखोर एएसआइ को पलामू ले गयी। बयान दर्ज करने व आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद एसीबी ने कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है।

पलामू में ACB ने ASI को छह हजार घूस लेते दबोचा, आरोपी संतोष कुमार धनबाद करमाटांड़ का है रहने वाला

पलामू। एसीबी ने पलामू जिले के हुसैनाबाद पुलिस स्टेशन के एएसआइ संतोष कुमार को गुरुवार को छह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया। एसीबी टीम घुसखोर एएसआइ को पलामू ले गयी। बयान दर्ज करने व आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद एसीबी ने कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है।घूसखोर एएसआइ संतोष कुमार धनबाद जिले के करमाटांड़ का रहने वाला है।

 एएसआइ संतोष कुमार ने मारपीट के एक मामले में नाम हटाने के लिए हुसैनाबाद के संडा गौरेया गांव निवासी आशीष कुमार यादव उर्फ कपिल से आठ हजार रुपये घूस मांगी थी।कपिल ने गांव के ही ननकू यादव व अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। वहीं ननकू यादव द्वारा भी कपिल व अन्य के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस किया गया था। एएसआइ संतोष दोनों कांडों के आइओ हैं। केस से नाम हटाने के लिए आशीष उर्फ कपिल से आठ हजार रुपये मांग की गई थी। 

कपिल ने एएसआइ संतोष कुमार द्वारा घूस मांगे जाने की कंपलेन एसीबी पलामू के डिवीजनल ऑफिस में की।एसीबी की जांच में एएसआइ के खिलाफ घूस मांगने की आरोप सही पायी गयी। एसीबी में मामले में पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी। एसीबी ने एएसआइ संतोष कुमार को छह हजार रुपये घूस लेते दबोच लिया।