रांची: आईजी प्रिया दूबे ने रामगढ़ जमीन विवाद मामले की जांच,रिम्स बर्न वार्ड में एडमिट मनोज पांडेय से मिली,परिजनों से पूछताछ  

रामगढ़ में जमीन विवाद में पुलिस की एकपक्षीय एक्शन से परेशान मनोज पांडेय. नामक युवक द्वारा रामगढ़ थानेदार विद्याशंकर के सामने अपने ऊपर केरोसिन छिड़कर आग लगाने की मामले ने तूल पकड़ लिया है। जोनल आईजी प्रिया दूबे शनिवार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार के साथ रिम्स बर्न वार्ड में एडमिट मनोज पांडेय से मिली। आईजी ने मनोज के भाई व परजिनों से पूछताछ की।

  • रामगढ़ थानेदार के समक्ष युवक ने लगा थी आग
  • इंस्पेक्टर विद्याशंकर पर एक पक्ष को मदद करने का आरोप

रामगढ़। जमीन विवाद में पुलिस की एकपक्षीय एक्शन से परेशान मनोज पांडेय. नामक युवक द्वारा रामगढ़ थानेदार विद्याशंकर के सामने अपने ऊपर केरोसिन छिड़कर आग लगाने की मामले ने तूल पकड़ लिया है। जोनल आईजी प्रिया दूबे शनिवार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार के साथ रिम्स बर्न वार्ड में एडमिट मनोज पांडेय से मिली। आईजी ने मनोज के भाई व परजिनों से पूछताछ की। मामले की जानकारी ली। आईजी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। आग लगने से गंभीर रुप से जले मनोज पांडेय के भाई से पूछताछ की गयी है। पेसेंट मनोज की स्थिति में सुधार होने पर उनका बयान लिया जायेगा।
जांच में दोषी पाये जाने पर अफसर के खिलाफ होगी कार्रवाई
आईजी ने कहा कि रामगढ़ एसपी व एसडीपीओ जमीन विवाद से जुड़े उक्त मामले की जांच कर रहे हैं। क्षत्रिय धर्मशाला के पीछे स्थित जमीन पर टाईटल सूट चल रहा है। मनोज पांडे व क्षत्रिय धर्मशाला के बीच विवाद चल रहा है। मामले में किसी अफसर का रोल अगर गलत है तो यह जांच में स्पष्ट हो जायेगा। जांच की सच्चाईका पता चलेगा। मामले में जो भी अफसर दोषी पाये जायेंगे कार्रवाई होगी। मामले की प्रारंभिक जांच कल तक पूरी हो जायेगी। 

रामगढ़ एसपी ने कहा कि मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है। एसडीओ को जांच का जिम्मा दिया गया है। मामला गंभीर है। जांच में जो भी दोषी पाये जायेंग सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने क्षत्रिय धर्मशाला 15-20 साल पुराना है। यह विक्टिम के घर के पीछे है। पहले से बने धर्मशाला में  दीवाल जोड़ने का काम किया जा रहा था। धर्मशाला के लोगों ने दीवाल जोड़ने के लिए डीसी व सीओ ऑफिस में आवेदन देकर अनुमति ली थी। परिसर के अंदर दीवाल जोड़ने की अनुमति थी। मनोज पांडेय व उनके फैमिली के लोग इसका विरोध कर रहे थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आग लगी या लगायी गयी। दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। 
रामगढ़ थानेदार पर है गंभीर आरोप
आरोप है कि रामगढ़ थानेदार के सामने मनोज पांडे ने अपने शरीर पर आग लगी थी। मौके पर मौजूद पुलिस ने न आग बुझाने का प्रयास किया और न उसे हॉस्पीटल पहुंचायी। मनोज के बॉडी का 70 परसेंट हिस्सा जल गया। बाद में सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि टाउन के नईसराय स्थित क्षत्रिय धर्मशाला के पीछे शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस स्टेशन पुलिस की उपस्थिति में जमीन घेराबंदी के दौरान विवाद हो गया था। कोर्ट में मामला चलते रहने का हवाला देकर एक पक्ष ने वहां मौजूद थानेदार विद्या शंकर के समक्ष काम रुकवाने का अनुरोध किया। लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाई। थानेदार के इस रवैये से परेशान होकर मनोज पांडेय ने उसके समक्ष ही अपने पूरे शरीर पर केरोसिन उलेड़कर आग लगा ली। मनोज के बड़े भाई राजकुमार पांडेय ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में रिम्स रेफर कर दिया गया। इस बीच विवाद स्थल पर निर्माण कार्य जारी रहा।

बाद में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक नईसराय पहुंचकर निर्माण कार्य को बंद करा दिया। मनोज के बड़े भाई राजकुमार ने एसडीपीओ को बताया कि धर्मशाला के पीछे स्थित मंदिर कैंपस में उनका आवास है। तीन डिसमिल जमीन पर कोर्ट में वाद संख्या 07/07 टाइटल शूट स्व. बच्चू पांडेय बनाम किशोर सिंह, करण सिंह व सुनील सिंह चल रहा है। एसडीएम कोर्ट में भी धारा 144 की कार्रवाई चल रही है। इसके बाद भी आज रामगढ़ थाना पुलिस की मिलीभगत से विवादित स्थल की घेराबंदी की जा रही थी। विरोध करने पर थाना प्रभारी के सामने ही छोटे भाई के शरीर पर आग लगा दिया है।