रांची: सुखदेव नगर थाना प्रभारी पर बाप-बेटे से मारपीट का आरोप, एमपी ने की एसएसपी से कंपलेन

राजधानी रांची के रातू रोड के रहने वाले संदीप गुप्ता और उसके चार साल के बेटे दीप के साथ सुखदेव नगर पुलिस स्टेशन में मारपीट की गई है। आरोप है कि सुखदेव नगर ऑफिसर इंचार्ज सह इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने संदीप और उसके बेटे दीप को बेरहमी से पीटा। 

रांची: सुखदेव नगर थाना प्रभारी पर बाप-बेटे से मारपीट का आरोप, एमपी ने की एसएसपी से कंपलेन

रांची। राजधानी रांची के रातू रोड के रहने वाले संदीप गुप्ता और उसके चार साल के बेटे दीप के साथ सुखदेव नगर पुलिस स्टेशन में मारपीट की गई है। आरोप है कि सुखदेव नगर ऑफिसर इंचार्ज सह इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने संदीप और उसके बेटे दीप को बेरहमी से पीटा। 

संदीप ने डीजीपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी  है। रांची एमपी संजय सेठ ने भी इस मामले में एसएसपी से बात कर मामले की जांच कराने के बाद दोषी पायेजाने पर सुखदेव थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने को कहा है। एसएसपी ने एमपी को बताया है कि मामला उनके संज्ञान में है और इसकी जांच कराई जा रही है।
यह है मामला
संदीप गुप्ता मेन रोड में आप्टिकल की दुकान चलाते हैं। उनका पत्नी मोनिका से विवाद चल रहा है। इस मामले में सुखदेव नगर पुलिस स्टेशन और महिला थाने में पहले से ही केस दर्ज है। संदीप ने बताया कि उनका बेटा दीप अपनी मां मोनिका से मिलने की जिद कर रहा था। इस पर वह रक्षाबंधन वाले दिन बेटे को लेकर सुखदेव नगर स्थित मोनिका के घर चले गये। संदीप का कहना है कि मोनिका उन्हें देखते ही हंगामा करने लगी और पुलिस को बुला लिया। संदीप का आरोप है कि पुलिस स्टेशन में उनके साथ मारपीट की गई।
सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लग रहा है।

संदीप अपने पुत्र को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आये एमपी संजय सेठ भी पहुंचे। संदीप ने मामले की कंपलेन संजय सेठ से की।  पीठ पर लगे चोट के निशान भी दिखाए। दीप ने भी लोगों को बताया कि उसकी और उसके पिता की पिटाई पुलिस ने ही की है। इसके बाद एमपी संजय सेठ ने एसएसपी को फोन कर मामले की जांच कराने वर दोषी पाये जाने पर सुखदेव थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

जख्म बयां कर रही है पुलिस जुल्म की दास्तां

संदीप के शरीर पर जख्म के निशां पुलिस जुल्म की दास्तां बयां कर रहे हैं। संदीप के पीठ से लेकर पूरे बदन पर पिटाई के निशान हैं। संदीप ने बताया कि जब उसका बेटा अपने पिता को पिटता देख रो रहा था, तब उसे भी पीटा गया। संदीप का कहना है कि थाना प्रभारी ने खुद उनके साथ बेवजह मारपीट की है।
वाइफ ने हसबैंड के आरोप को झूठा बताया

इस मामले में संदीप की पत्नी मोनिका का कहना है कि उसके पति झूठ बोल रहे हैं। वह पुलिस स्टेशन में हंगामा कर रहे थे। इसी समय खींचतान में उन्हें चोट आई है। पुलिस ने संदीप पर हाथ नहीं उठाया है।