रूस: पर्म यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ने की अंधाधुंध फायरिंग, आठ लोगों की मौत, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे
। हमले में छह लोग घायल भी हुए हैं। हमलावर से बचने के लिए वहां मौजूद छात्रों और कर्मचारियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया था। उसे अंदर आने से रोकने के लिए कुर्सियों से बैरिकेड्स बना दिए।
मोस्को( रायटर)। रूस के पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार सुबह एक स्टूडेंट ने अधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है। हमले में छह लोग घायल भी हुए हैं। हमलावर से बचने के लिए वहां मौजूद छात्रों और कर्मचारियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया था। उसे अंदर आने से रोकने के लिए कुर्सियों से बैरिकेड्स बना दिए।
नई दिल्ली: 15 साल के स्टूडेंट ने पुरानी Royal Enfield से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, 100Km की रेंज
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता नतालिया पेचिश्चेवा ने कहा कि मास्को से लगभग 1,300 किलोमीटर (800 मील) पूर्व में पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग के बाद बंदूकधारी को मार गिराया गया है। घटनास्थल के फुटेज में उसका बॉडी बाहर जमीन पर पड़ा दिख रहा है। पहले कहा जा रहा था कि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।वह घायल है। लोकल मीडिया में चलाये जा रहे वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि स्टूडेंट जान बचाने के लिए बिल्डिंग की पहली मंजिल की खिड़कियों से कूद रहे हैं।
धनबाद: नदखुरकी कोल डंप में कोलडंप में ढुल्लू और जलेश्वर समर्थकों में भिड़ंत, नौ घायल, थाना घेराव
लोकल मीडिया ने बंदूकधारी की पहचान एक 18 वर्षीय स्टूडेंट के रूप में की, जिसने पहले एक राइफल और गोला-बारूद के साथ सोशल मीडिया पर खुद की फोटो पोस्ट की थी। फोटो के साथ हमलावर ने लिखा, 'मैंने इस बारे में लंबे समय से सोच रहा हूं, कई साल हो गये हैं। मुझे एहसास हुआ कि मैंने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने का समय आ गया है।फायरिंग की घटना के बाद यूनिवर्सिटी में हडकंप मच गया ।स्टूडेंट बिल्डिंग से कूदकर भागने लगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि छात्र कितना डर गये थे। पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी प्रेस सर्विस के अनुसार, अज्ञात अपराधी ने एक गैर-घातक बंदूक का इस्तेमाल किया। यूनिवर्सिटी के स्टाफ व स्टूडेंट्स ने खुद को कमरों में बंद कर लिया।