देशभर में SBI के हैं 45 करोड़ अकाउंट होल्डर, देश की आबादी के एक तिहाई के बराबर: सीजीएम
एसबीआई पटना डिवीजन के चीफ जनरल मैनेजर सुरेंदर राणा ने कहा है कि वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का देश भर में 45 करोड़ अकाउंट होल्डर है। यह लगभग देश की आबादी का एक तिहाई है। सीजीएम बुधवार को धनबाद एसबीआइ के रीजनल ऑफिस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
- एसबीआइ चला रही है संजीवनी,एसबीआइ कवच,आरोग्य हेल्थ केयर जैसी नई स्किम
- सीएसआर के तहत एसबीआइ द्वारा सदर अस्पताल को दिया गया पोर्टेबल एक्सरे मशीन,वेंटिलेटर
धनबाद। एसबीआई पटना डिवीजन के चीफ जनरल मैनेजर सुरेंदर राणा ने कहा है कि वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का देश भर में 45 करोड़ अकाउंट होल्डर है। यह लगभग देश की आबादी का एक तिहाई है। सीजीएम बुधवार को धनबाद एसबीआइ के रीजनल ऑफिस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि एसबीआई अपने सीएसआर एक्टिविटी के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा सीधे तौर पर समाज के युवा,दिव्यांग,वृद्ध को पूरा मदद पहुंचाने का प्रयास करते आ रही है।इस कोरोना काल में एसबीआई सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए देश भर के एसबीआइ इम्प्लॉई ने अपने एक दिन का वेतन करीब 62 करोड़ रु पीएम केयर में जमा कराया। सीएसआर के तहत सामाजिक जिम्मेवारी के निर्वाह के लिए एसबीआई फाउंडेशन के नाम से अलग से कंपनी तैयार कर दी गई है।
उन्होंने बताया एसबीआइ कवच के नाम से नई स्किम लॉन्च हुई है। इस स्कीम के तहत पूरे पटना जोन जिसमे बिहार झारखं भी शामिल है। इस स्कीम के तहत 140 करोड़ का लोन सात हजार लोगों को दिया गया है। यह देश भर में लगभग 15 प्रतिशत है।संजीवनी भी एक नई स्किम लॉन्च हुई है। किसी को अगर ऑक्सीजन प्लांट लगाने है तो इस स्कीम के तहत दो करोड़ तक का लोन मिलेगा। एक दूसरी स्किम आरोग्यम हेल्थ केयर स्किम के तहत 25 करोड़ तक लोन के प्रावधान है। यह सभी स्किम इस कोरोना काल मे एसबीआइ लेकर आई है।