Dhanbad में एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुभारंभ, गवर्नर संतोष गंगवार ने किया उद्घाटन  

कोयला राजधानी धनबाद में 15 अक्टूबर 2024 को पूर्वी भारत के अत्याधुनिक स्पेशलिटी अस्पताल एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन झारखंड के गवर्नर संतोष कुमार गंगवार ने किया।

Dhanbad में एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुभारंभ, गवर्नर संतोष गंगवार ने किया उद्घाटन   
गवर्नर ने किया हॉस्पिटल का उद्घाटन।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में 15 अक्टूबर 2024 को पूर्वी भारत के अत्याधुनिक स्पेशलिटी अस्पताल एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन झारखंड के गवर्नर संतोष कुमार गंगवार ने किया।

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्ति किये पर्यवेक्षक, दो टीम का गठन

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में गवर्नर संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल राज्य के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल की सुविधाओं से न केवल धनबाद बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को समान चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने आशा जताई कि यह हॉस्पिटल झारखंड में चिकित्सा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूऐगा और राज्य के लोगों की सेहत में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

उद्घाटन समारोह में गवर्नर संतोष कुमार गंगवार का स्वागत करते हुए हॉस्पिटल के सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह एवं गीता सिंह ने पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया। इसके बाद गवर्नर ने जिले के सभी बुद्धिजीवियों से परिचय एवं स्वागत स्वीकार करते हुए हॉस्पिटल में लगे शिलापट्ट के अनावरण हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि की साथ दीप प्रज्वलन एवं इस हॉस्पिटल के प्रणेता स्वर्गीय  सर्वजीत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
एसजेएस हॉस्पिटल के उद्घाटन के साथ ही धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को ही नहीं पड़ोसी राज्यों के निवासियों के लिये भी एक  विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के नये युग की शुरुआत हुई। गवर्नर ने उद्घाटन के बाद हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों व अत्याधुनिक  सुविधाओं का जायजा लिया। गवर्नर ने कहा कि एक पुनीत लक्ष्य के साथ निर्मित यह विश्वस्तरीय चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल निश्चय ही झारखंड सहित पड़ोसी राज्यों के निवासियों के लिये संजीवनी सिद्ध होगा।
एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह ने हॉस्पिटल के उद्देश्यों और इसकी आधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटलल का मुख्य उद्देश्य धनबाद और आसपास के इलाकों के लोगों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। ताकि उन्हें इलाज के लिए अन्य शहरों का रुख न करना पड़े। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे पेसेंट को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।वं लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पूरी तरह से राज्य के सभी आम नागरिकों को समर्पित है। यह हॉस्पिटल विश्वस्तरीय स्वास्थ मानकों के साथ चिकित्सा सेवाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का काम करेगा। विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ध्यान में रखते हुए, इस हॉस्पिटल में 80 बेड उन गरीबों के लिए भी आरक्षित किए गए हैं, जिससे धनाभाव के कारण चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ लेने से कोई भी ग़रीब वंचित नहीं रह जाय।
हॉस्पिटल की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए एमडी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। हॉस्पिटल में विभिन्न चिकित्सकीय विभाग़ो जैसे कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ओर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी जैसे 19 सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा की की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा हॉस्पिटल में आईसीयू, एनआईसीयू, और सीसीयू जैसी विशेष सुविधाएं भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मोडुलर ऑपरेशन थिएटर, 24x7 इमरजेंसी सेवा, डायग्नोस्टिक लैब्स, और एडवांस्ड रेडियोलॉजी सेवाएं लायनैक, ब्रैची थेरेपी, के साथ कुल 32 स्पेशलिटी  उपलब्ध हैं। हॉस्पिटल की एक अन्य प्रमुख विशेषता यह है कि यहां पर लेज़र तकनीक का उपयोग विभिन्न इलाजों में किया जाता है। इससे सर्जरी के दौरान पेसेंट को कम से कम दर्द और नुकसान होगा, और वे जल्दी ठीक होते है।
हॉस्पिटल सीएमडी ने बताया कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल विशेष रूप से समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में 80 बेड उन लोगों के लिए आरक्षित हैं, जो इलाज के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। इन मरीजों का इलाज अस्पताल की ओर से मुफ्त में किया जायेगा, ताकि उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाओं से वंचित न रहना पड़े। इस कदम के पीछे अ हॉस्पिटल की टीम का उद्देश्य है कि चिकित्सा सुविधाएं केवल सक्षम लोगों तक सीमित न रहें, बल्कि समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।
मौके पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर शिवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मुख्य लक्ष्य सेवा भाव से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल का निर्माण केवल एक व्यावसायिक उद्यम नहीं है, बल्कि यह एक सेवा का प्रतीक है, जो जरूरतमंदों के लिए समर्पित है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी मरीज, चाहे वह आर्थिक रूप से कमजोर हो या सक्षम, बिना किसी भेदभाव के यहां उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सके।
इस ऐतिहासिक अवसर पर जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद के बच्चे अपने शिक्षक एवं प्राचार्य शिर इंद्रनाथ सिंह के साथ महामहिम के स्वागत में उपस्थित थे।जिनसे मिलने के पश्चात महामहिम ने विद्यालय के सभी बच्चों को चॉकलेट प्रदान किये। इस अवसर पर एसजेएस सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सदस्य भी मौजूद थे। हॉस्पिटल की टीम ने राज्यपाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत की और उन्हें हॉस्पिटल की विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया कि हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक अनुभवी टीम मौजूद है, जो विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती है। हॉस्पिटल की टीम ने यह भी बताया कि यहां काम करने वाले सभी मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्टाफ को सेवा भाव से काम करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, ताकि मरीजों को सर्वोत्तम देखभाल मिल सके।
सीईओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल की टीम का लक्ष्य आने वाले समय में इसे और विस्तारित करना है, ताकि मरीजों को और भी अधिक सुविधाएं और सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में भविष्य में टेलीमेडिसिन सेवाओं की भी शुरुआत की जायेगी, जिससे दूरदराज के इलाकों के लोग भी विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे। हॉस्पिटल में अनुसंधान और विकास पर भी जोर दिया जायेगा, ताकि नई चिकित्सा तकनीकों का विकास हो सके और उन्हें मरीजों के इलाज में लागू किया जा सके।
उद्घाटन समारोह के अंत में सभी गणमान्य व्यक्तियों, डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ ने एक साथ मिलकर हॉस्पिटल के विकास और सफलता की कामना की। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने गवर्नरऔर अन्य विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया। कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह सेवा भाव से काम करते रहेंगे। एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का यह उद्घाटन धनबाद के चिकित्सा क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो समाज के हर वर्ग को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है।
समारोह में एक्स एमपी पीएन सिंह, एमएलए राज सिन्हा, बीजेपी झारखंड कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, तारा देवी, एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,  बीबीएमकेयू के वीसी राम कुमार सिंह, आईएमए धनबाद अध्यक्ष, हॉस्पिटल रे  सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह, एमडी अमरेन्द्र कुमार सिंह, सीईओ निकिता सिंह, निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह और सीईओ जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।