साहिबगंज: बड़हरवा डीएसपी पर दिवंगत महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की व बीजेपी लीडर को को गाली देने का आरोप
साहिबगंज जिले के बड़हरवा डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा का एक कथित आडियो वायरल की खूब चर्चा हो रही है। यह आडियो साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रही एसआइ रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद का बताया जा रहा है। कथित आडियो में एसआइ रूपा तिर्की के चरित्र के बारे में गलत बातें की गयी है। भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं। यहां तक कि रूपा तिर्की के समर्थन में आवाज उठाने वाले बीजेपी के एक सीनीयर लीडर को भी गालियां दी गई है।
- कथित आडियो वायरल
रांची। साहिबगंज जिले के बड़हरवा डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा का एक कथित आडियो वायरल की खूब चर्चा हो रही है। यह आडियो साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रही एसआइ रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद का बताया जा रहा है। कथित आडियो में एसआइ रूपा तिर्की के चरित्र के बारे में गलत बातें की गयी है। भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं। यहां तक कि रूपा तिर्की के समर्थन में आवाज उठाने वाले बीजेपी के एक सीनीयर लीडर को भी गालियां दी गई है।
दावा किया जा है कि कथित आडियो में गाली देने वाला शख्स डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा है, जो वर्तमान में बड़हरवा में पोस्टेड है। उल्लेखनीय है कि रूपा तिर्की के परिजन पहले भी डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा चुके हैं। इस संबंध में परिजन की ओर से डीएसपी के खिलाफ कोर्ट में कंपलेन कर आशंका जताई गयी थी कि डीएसपी से उनकी जान को खतरा है। इसके बाद कोर्ट के आदेश और होम डिपाार्टमेंट के निर्देश पर रांची पुलिस ने रूपा तिर्की के रातू स्थित आवास पर दो पुलिस गार्ड तैनात किए हैं।
वहीं डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा का कहना है कि मेरा आडियो नहीं है। किसी ने मुझे फंसाने के लिए एडिटेड आडियो वायरल किया है। जिस केस से मेरा कोई लेना-देना नहीं और न ही जिसका मैं आईओ हूं, उस केस में मुझे घसीटा जा रहा है। मैं सीनियर अफसरों के निर्देश पर रूपा तिर्की के परिजन का बयान लेने रांची गया था।