साहिबगंज: बैंक मैनेजर ने ही कस्टमर्स के अकाउंट से उड़ा लिये लाखों रुपये, तीन अरेस्ट

चुनाव लड़ने की ऐसी सनक चढ़ी कि बैंक मैनेजर ने अपने बैंक के कस्टमर्स बैंक अकाउंट से रुपये उड़ाना शुरु कर दिया। इन रुपयों से वह वोटरों को लुभाने के लिए इलाके के लोगों को साड़ी-धोती तक बांटना शुरू कर दिया था। साहिबगंज पुलिस ने मनोज कुमार राय के साथ-साथ अनवर और सुनील नामक व्यक्ति को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

साहिबगंज: बैंक मैनेजर ने ही कस्टमर्स के अकाउंट से उड़ा लिये लाखों रुपये, तीन अरेस्ट
  • राजमहल से चुनाव लड़ना चाहता था मैनेजर मनोज कुमार राय 

साहिबगंज। चुनाव लड़ने की ऐसी सनक चढ़ी कि बैंक मैनेजर ने अपने बैंक के कस्टमर्स बैंक अकाउंट से रुपये उड़ाना शुरु कर दिया। इन रुपयों से वह वोटरों को लुभाने के लिए इलाके के लोगों को साड़ी-धोती तक बांटना शुरू कर दिया था। साहिबगंज पुलिस ने मनोज कुमार राय के साथ-साथ अनवर और सुनील नामक व्यक्ति को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

धनबाद: टुंडी में कार और ट्रक में टक्कर दो की मौत, तोपचांची में रोड एक्सीडेंट में पिता-पुत्र की गयी जान
बताया जाता है कि बैंक अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर बदलकर साइबर क्रिमिनलों ने बरहड़वा रेलवे कालोनी निवासी हलधर राय के अकाउंट से नवंबर 2019 में लगभग 11 लाख रुपये उड़ा लिया था। राय का बैंक अकाउंट होटल कलिंगा में स्थित एसबीआइ की पीबी ब्रांच में था। पुलिस की जांच के क्रम में एसबीआइ की शिकारीपाड़ा ब्रांच (दुमका) के तत्कालीन मैनेजर मनोज कुमार की संलिप्तता सामने आयी थी। इसके बाद पुलिस ने मनोज कुमार राय के साथ-साथ अनवर और सुनील नामक व्यक्ति को अरेस्ट किया ।
बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि वर्ष 2019 में बरहड़वा रेलवे कालोनी निवासी रिटायर अंचलकर्मी लालधर राय के बैंक अकाटउंट से लगभग 11 लाख रुपये की अवैध निकासी हुई थी। शिकारीपाड़ा में एसबीआइ ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार कस्टमर के बैंक अकाउट में उसका मोबाइल नंबर ही बदल दिया था। इस मामले की जांच पर पता चला कि बैंक अकाउंट से पैसा उड़ाने में साहिबगंज कालेज रोड में ए-टू-जेड मोबाइल सर्विस सेंटर चलानेवाले अनवर और भरतिया कालोनी के सुनील भी शामिल था। सुनील पूर्व में एसबीआइ की पीबी ब्रांच में प्राइवेट तौर पर काम करता था। वह मूलत: पटना के महावीर कालोनी का रहनेवाला है। वर्तमान में सागर कालोनी लोहंडा में घर बनाकर रह रहा था। सुनील कुमार साह भागलपुर के वारसलीगंज का रहनेवाला है। वर्तमान में भरतिया कालोनी में विमला देवी के मकान में किराये पर रहता था। 
राजमहल विधानसभा से चुनाव लडऩा चाहता था बैंक मैनेजर मनोज 
साहिबगंज के पीबी ब्रांच के पूर्व मैनेजर मनोज कुमार ने शिकारीपाड़ा में ब्रांच मैनेजर रहते हुए एक करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की थी। हालांकि, इस जालसाजी के काम में वह पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए तब बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में पुलिस को एक साथ रेड की थी। उस दौरान उसने पूछताछ में बताया था कि वह राजमहल विधानसभा सीट से चुनाव लडऩा चाहता था। वह अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए धोखाधड़ी के जरिये कमाए रुपये से लोगों के बीच धोती-साड़ी बांटता था। इस चक्कर में उसने काफी रुपये खर्च किये थे। ऐसे में उस पर काफी लोन हो गया। इससे बचने के लिए वह बैंक कस्टमर्स के अकाउंट से ओवरड्रान कर वह रुपये की जमा निकासी किये गये 79 लाख रुपये को उसने अपने पास रख लिया था। इसके अलावा शिकारीपाड़ा एटीएम में बीजीएल पर अधिक पैसे दिखाकर कम पैसे एटीएम पर डालकर पैसे का गबन किया था। उसने 26 लाख रुपये धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की थी।