साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामलाः झारखंड हाईकोर्ट से एसआइ शिव कुमार कनौजिया को मिली बेल
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की सुसाइड मामले में एसआइ शिव कुमार कनौजिया को सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट से बल मिल गयी है। हाई कोर्ट में एसके कनौजिया की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने कोर्ट में दलील पेश की। जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट ने बेल पिटीशन पर सुनवाई सुनवाई के बाद अदालत ने शिव कुमार कनौजिया को 25- 25 हजार के दो निजी मुचलका पर बेलप्रदान की है। शिव कुमार कनौजिया पिछले 10 मई 2021 से जेल में बंद है।
रांची। साहिबगंज महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की सुसाइड मामले में एसआइ शिव कुमार कनौजिया को सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट से बल मिल गयी है। हाई कोर्ट में एसके कनौजिया की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने कोर्ट में दलील पेश की।
जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट ने बेल पिटीशन पर सुनवाई सुनवाई के बाद अदालत ने शिव कुमार कनौजिया को 25- 25 हजार के दो निजी मुचलका पर बेलप्रदान की है। शिव कुमार कनौजिया पिछले 10 मई 2021 से जेल में बंद है।
झारखंड में स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे, नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, रात आठ बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
एसआइ शिव कनौजिया को नौ मई 2021 किया गया था अरेस्ट
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड मामले में साहिबगंज पुलिस ने 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर शिव कनौजिया को नौ मई 2021 को अरेस्ट किया था। इस मामले में जिरवाबाड़ी पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 127/21 दर्ज है। पुलिस कनौजिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब मामले की जंच सीबीआइ कर रही है।
पुलिस की जांच रिपोर्ट में रूपा तिर्की ने की सुसाइड,बैचमेट शिव कुमार कनौजिया जिम्मेवार
साहिबगंज पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रूपा तिर्की की मौत मर्डर का नहीं बल्कि सुसाइड का मामला है। रूपा तिर्की के बैचमेट शिव कुमार कनौजिया द्वारा रूपा तिर्की की भावनाओं को आहत किया गया। इस का्रण से रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मोबाइल पर बातचीत व चैटिंग समेत अन्य एवीडेंस के आधार पर पुलिस ने रूपा सुसाइड मामले में उनके बैचमेट शिव कुमार कनौजिया जिम्मेवार ठहराया है। 2018 बैच का एसआई शिव कुमार कनौजिया चाईबासा में पोस्टेड है। शिव और रूपा के बीच दोस्ती थी। मोबाइल पर दोनों के बीच अक्सर बात होती थी। पुलिस ने जांच में जिन 56 लोगों को गवाह बनाया है। मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने रूपा के परिजन, आरोपी एसआउ कनौजिया, साहिबगंज जिला के कई पुलिस अफसर व रूपा के संबंधी सुमन खलखो, जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा समेत अन्य कईयों से पूछताछ कर चुकी है।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 की तीन मई को2018 बैच की सब इंस्पेक्टर सह साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की बॉडी पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में फंदे पर लटकी मिली थी। पुलिस मामले में पहले यूडी केस दर्ज की थी। बाद में रूपा के बैचमेट चाईबासा के एसआइ शिव कुमा कनौजिया पर सुसाइड के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाता हुए एफआइआर दर्ज की गयी। पुलिस मामले में कनोजिया को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। रूपा के परिजन उसकी मौत के लिए जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा व दो महिला एसआइ को जिम्मेवार ठहराते हुए पुलिस में कंपलेन किया था। एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया था। एसआइटी ने आनन-फानन में जांच कर जेएमएम लीडर व दोनों एसआइ को क्लीनचिट दे दिया था। रूपा के पिता देवानंद उरांवने मामले की सीबीआइ जांच के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। हई कोर्ट के निर्देश पर अब सीबीआइ मामले की जांच कर रही है।