देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर, महाराष्ट्र में 29 मार्च से नाइट कर्फ्यू, एमपी के 12 जिलों में रविवार को लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र में 28 मार्च रविवार से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र में 28 मार्च रविवार से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया।
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू की वजह से सभी मॉल रात आठ बजे से सुबह सातबजे तक बंद रहेंगे। ताकि भीड़ लगने से रोका जाए, बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कड़े फैसले लेने और इन्हें प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा गया है। महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से कहा गया कि नाइट कर्फ्यू से जुड़ा आदेश डिजास्टर मैनजमेंट ऐंड रिहैबिलिटेशन डिपार्टमेंट अलग से जारी करेगा। जिला कलेक्टरों को जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लगाने को भी कहा गया है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ''कोरोना वायरस का खतरा खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह बढ़ गया है। लोगों को यह समझने की जरूरत है। सख्त कदम उठाना आवश्यक हो गया है। लोकल स्थिति के मुताबिक जिला कलेक्टर लॉकडाउन लगा सकते हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें लोगों को पर्याप्त समय देना होगा।
सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार टीकाकरण तेज करने जा रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन कोविड-19 के बढ़ते केसों से राज्य का स्वास्थ्य ढांचा मांग के मुकाबले कम पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों को देखकर लग रहा है कि मौजूदा स्वास्थ्य ढांचा, कम पड़ सकता है। जिलों को सलाह दी जाती है कि वे बिस्तरों की उपलब्धता और स्वास्थ्य सुविधाओं का आकलन करें।''
मध्य प्रदेश के 12 टाउन में रविवार को लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश में प्रतिबंधों का क्रम जारी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम के बाद अब विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के कई शहर में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा। रविवार को लॉकडाउन वाले शहरों की संख्या अब 12 हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। साथ ही तय किया गया कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के 20 से ज्यादा मामले हैं, वहां प्रतीकात्मक रूप से होली और शब-ए-बारात त्योहार मनाया जाए। सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना का संक्रमण न फैले, इसके लिए आगामी त्योहार घर पर ही रहकर श्रद्धा और आस्था के साथ मनायें।
पांच स्टेट राज्यों में तेजी से बढ़ रहे केस
हेल्थ मिनिस्टरी ने बताया कि महाराष्ट्र समेत पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में तेजी के संक्रमण बढ़ रहा है। देश में कोरोना वायरस के लगभग 59 हजार से अधिक नये मामले आये हैं। महाराष्ट्र और गुजरात पहली लहर के चरम के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं। पंजाब भी पिछली लहर के पीक के आंकड़ों को पार करने के करीब पहुंच चुका है। कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किसी की मौत नहीं हुई है। इन राज्यों में राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, लद्दाख, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।
अब तक 1.18 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित
देश में अब तक एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 82 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से एक करोड़ 12 लाख 62 हजार 503 ठीक हो चुके हैं। जबकि एक लाख 60 हजार 983 पेसेंट ने जान गंवाई है। अभी चार लाख 17 हजार 46 हजार 82 पेसेंट का इलाज चल रहा है।