बिहार में ढलान पर है कोरोना वायरस की दूसरी लहर, 52 दिन बाद मिले 1491 संक्रमित
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का असर काफी कम होने लगी है। स्टेट में शनिवार को लगभग 52 दिन बाद 1500 से कम कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार बीते 24 घंटे में 82,468 की कोरोना जांच 1491 संक्रमित मिले हैं।
पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का असर काफी कम होने लगी है। स्टेट में शनिवार को लगभग 52 दिन बाद 1500 से कम कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार बीते 24 घंटे में 82,468 की कोरोना जांच 1491 संक्रमित मिले हैं।
स्टेट में कोरोना की संक्रमण की रेट 1.80 परसेंट हो गई है। संक्रमण से होने वाली मौत में भी कमी आयी है। संक्रमण से शनिवार को 48 की मौत हुई है। एक्टिव केस की संख्या 21084 हो गयी है।
मात्र दो जिलों से मिले सौ से ज्यादा पॉजिटिव
स्टेट में शनिवार को सिर्फ दो जिलों से तीन अंक में पॉजिटिव मिले हैं। पटना जिले से 196 जबकि समस्तीपुर से 110 पॉजिटिव मिले हैं।
छह जिले संक्रमण मुक्त होने की ओर
स्टेट 38 में छह जिले ऐसे भी हैं जो नये संक्रमित से मुक्त होने की की ओर अग्रसर है। इन जिलों में बांका, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, सीतामढ़ी और शेखपुरा शामिल हैं। इन जिलों को मिलाकर आज 38 पॉजिटिव केस मिले हैं। बांका से पांच, बक्सर से आठ, जहानाबाद से चार, सीतामढ़ी से नौ, कैमूर से पांच तो शेखपुरा से सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
डेथ रेट में बड़ी गिरावट
स्टेट में कोरोना से होने वाली मौत में भी कमी आयी है। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित रहे 48 लोगों की मौत हुई है। इसके पूर्व में एक दिन में 80 से 111 तक मौत संक्रमण से हो रही थी। स्टेट में विगत 15 महीने के दौरान राज्य में 5052 लोगों की जान जा चुकी है।