सीनीयर जर्नलिस्ट उत्तम मुखर्जी बने बाल कल्याण समिति धनबाद के अध्यक्ष  

कोयला राजधानी धनबाद में पिछले तीन दशक से सामाजिक कार्य से जुड़े  समाजसेवी व सीनीयर जर्नलिस्ट उत्तम मुखर्जी को बाल कल्याण समिति धनबाद का अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी अधिसूचना राज्यपाल के आदेश के बाद आज जारी हुई है।

सीनीयर जर्नलिस्ट उत्तम मुखर्जी बने बाल कल्याण समिति धनबाद के अध्यक्ष   

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पिछले तीन दशक से सामाजिक कार्य से जुड़े  समाजसेवी व सीनीयर जर्नलिस्ट उत्तम मुखर्जी को बाल कल्याण समिति धनबाद का अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी अधिसूचना राज्यपाल के आदेश के बाद आज जारी हुई है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: गुमला में नक्सली जोनल कमांडर माठू लोहरा अरेस्ट, पिस्तौल और गोली बरामद

सरकार के अवर सचिव  बिक्रमा राम  ने पत्रांक 1587 दिनांक 07 जुलाई 2022 के तहत अधिसूचना जारी की है। उत्तम मुखर्जी गांधी सेवा सदन, भारतीय पुस्तकालय, राजेन्द्र क्लब समेत कई संस्थाओं से जुड़कर काम किए। उनके नेतृत्व में राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय ने पूरे राज्य में ख्याति पाई। स्कूल को सरकार ने अनुदानित का दर्जा दिया।

श्री मुखर्जी के बाल कल्याण समिति धनबाद के अध्यक्ष बनने पर समाजसेवी एवं बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष शंकर रवानी ने श्री मुखर्जी को बधाई देते हुए कहा है कि श्री मुखर्जी पिछले तीन दशक से सामाजिक कार्यो जे जुड़े है। इनके अध्यक्ष बनने से विशेष देख रेख वाले एवं संरक्षण वाले बच्चों को न्याय मिलेगा एवं उक्त बच्चे समाज के मुख्य धारा से जुड़ेंगे। डॉ स्वतंत्र कुमार, प्रदीप पांडेय, नवनीत मित्तल, महुदा मण्डल भाजपा अध्यक्ष शेखर सिंह, गणेश मोदक, गुप्तेश्वर शर्मा, अंकित राजगढ़िया समेत अनेक लोगों ने उत्तम मुखर्जी के चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।