सात अक्टूर से चलेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस, 200 दिन बाद पटरी पर लौटेगी
शक्तिपूंज एक्सप्रेस 200 दिनों के बाद फिर से पटरी पर दौड़ेगी इस ट्रेन को सात अक्टूबर से जबलपुर से और 10 अक्टूबर से हावड़ा से चलाया जायेगा। ऑफिसियल घोषणा के बाद जबलपुर से हावड़ा आने वाली ट्रेन के लिए गुरुवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई।
- जबलपुर से हावड़ा आने वाली ट्रेन के लिए गुरुवार से टिकटों की बुकिंग शुरू
धनबाद। शक्तिपूंज एक्सप्रेस 200 दिनों के बाद फिर से पटरी पर दौड़ेगी इस ट्रेन को सात अक्टूबर से जबलपुर से और 10 अक्टूबर से हावड़ा से चलाया जायेगा। ऑफिसियल घोषणा के बाद जबलपुर से हावड़ा आने वाली ट्रेन के लिए गुरुवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई।
हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन के लिए अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। संभावना है कि शुक्रर से हावड़ा से खुलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के परिचालन से कतरासगढ़ और कुमारधुबी समेत छोटे स्टेशन के पैसेंजर्स को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय हैकि कि कोरोना काल में लॉकडाउन में 22 मार्च से ट्रेनें बंद होने के कारण इन स्टेशनों पर अब तक एक भी ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा था। इस कारण इस एरिया के लोगों को धनबाद और दूसरे बड़े स्टेशन से ट्रेन का सफर करना पड़ रहा था। लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा, पलामू, रेणुकूट व सिंगरौली तक जाने के लिए भी एक भी ट्रेन नहीं थी।