धनबाद: छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने बीबीएमकेयू में धरना दिया, एग्जाम सेंटर हेडक्वार्टर लाने की मांग (देखें VIDEO)

छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल  यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू )  में धरना दिया। एग्जाम सेंटर हेडक्वार्टर लाने की मांग की गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व  संगठन के अध्यक्ष ऋषि कांत यादव ने किया।

धनबाद: छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने बीबीएमकेयू में धरना दिया, एग्जाम सेंटर हेडक्वार्टर लाने की मांग (देखें VIDEO)

धनबाद। छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल  यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू )  में धरना दिया। एग्जाम सेंटर हेडक्वार्टर लाने की मांग की गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व  संगठन के अध्यक्ष ऋषि कांत यादव ने किया।

मौके पर ऋषिकांत यादव ने कहा कि बीबीएमकेयू मैनेजमेंट  सिर्फ पीजी सेमेस्टर -4 स्टूडेंट्स के साथ अन्यायपूर्ण रवैया अपनाये हुए हैं। पीजी एग्जाम सेंटर हेडक्वार्टर से 20 किलोमीटर दूर कर दिया गया है। पूरा धनबाद जिला का सबसे संक्रमित इलाका में एग्जाम सेंटर आता है इससे स्टूडेंट्स में असंतोष तथा भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि सेमेंस्टर-4 का एग्जाम सेंटर छोड़कर सभी क्लास का एग्जाम होम सेंटर दिया गया है। छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ऐसे अन्याय पूर्ण निर्णय का कड़े शब्दों में विरोध दर्ज कराती है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से यह मांग करती है की चारर अक्टूबर तक अभिलंब परीक्षा सेंट्र हेडक्वाईटर लाएं।अगर ऐसा नहीं होता है तो पांच अक्टूबर से उग्र आंदोलन के साथ-साथ आमरण अनशन करने को छात्र युवा संघर्ष मोर्चा बाध्य होगा। इसकी सारी जिम्मेवारी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की होगी।

ऋृषिकांत ने कहा कि एग्जाम फीस से लेकर एग्जाम आयोजन तक कई अनियमितता सामने आ रही है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट न सभी बिंदुओं पर ठोस पहल करते हुए अविलंब छात्र हित में निर्णय  लें। मौके पर दिनेश महतो, शुभम सिंह, अभिमन्यु कुमार,आदित्य सिंह,विवेक पांडे, विकास कुमार,रोहित कुमार,प्रशांत रजक मनीष कुमार,वीर प्रताप,दिवाकर पांडे,जय प्रकाश कुमार,नीरज सोनी आदि उपस्थित थे।