Shraddha Murder Case:आफताब से अलग होना चाहती था श्रद्धा, इसलिए आफताब ने मर्डर कर दी
बई की युवती श्रद्धा वालकर लड़ाई झगड़े और मारपीट के चलते श्रद्धा वालकर हर हाल में अपने लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को छोड़ना चाहती थी। श्रद्धा ने आफताब से ब्रेकअप की इच्छा भी जताई थी। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तीन-चार मई को अलग होने का फैसला भी कर लिया था, लेकिन आफताब को ये नागवार गुजरा, इसलिए पूरी साजिश के तहत दिल्ली लाकर श्रद्धा की मर्डर कर दी।
- श्रद्धा ने दिल्ली आने से पहले मुंबई में लिया था ब्रेकअप का फैसला
नई दिल्ली। मुंबई की युवती श्रद्धा वालकर लड़ाई झगड़े और मारपीट के चलते श्रद्धा वालकर हर हाल में अपने लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को छोड़ना चाहती थी। श्रद्धा ने आफताब से ब्रेकअप की इच्छा भी जताई थी। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तीन-चार मई को अलग होने का फैसला भी कर लिया था, लेकिन आफताब को ये नागवार गुजरा, इसलिए पूरी साजिश के तहत दिल्ली लाकर श्रद्धा की मर्डर कर दी।
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: 16 आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर, तीन पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर की पोस्टिंग
श्रद्धा वालकर अपने लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला की मारपीट से परेशान थी। उसे छोड़ना चाहती थी। मई में आफताब और श्रद्धा ने अलग रहने का फैसला किया था। यह बात आफताब को रास नहीं आई। उसे लगता था कि श्रद्धा किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जायेगी। इसके बाद आफताब ने श्रद्धा का मर्डर कर उसके टुकड़े कर दिए।
आफताब नहीं छोड़ना चाहता था श्रद्धा को
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि आफताब जब अक्सर श्रद्धा के साथ मारपीट करने लगा था। इससे परेशान श्रद्धा उसने आफ़ताब को छोड़ देने का मन बनाया। वह हर हाल में आफताब से अलग होना चाहती थी। इसी के चलते आफताब ने श्रद्धा की मर्डर कर देने की साजिश रची और दिल्ली आकर वारदात को अंजाम दिया।
अब एक दिसंबर को होगा आफताब का नार्को टेस्ट
आफताब का मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पॉलीग्राफी टेस्ट किया गया। रोहिणी FSL के बाहर BSF तैनात की गई थी, क्योंकि सोमवार शाम पूछताछ के बाद यहां आफताब पर हमला करने की कोशिश की गई थी। अब एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली पुलिस को कोर्ट से इसकी मंजूरी मिल गई है।