सीवान: शहाबुद्दीन के बेटे से मिले लालू के लाल, तेज प्रताप ने कहा-ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन
बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के बड़े बेटे एक्स मिनिस्टर तेज प्रताप यादव गुरुवार को सिवान पहुंचें।तेज प्रताप ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहाब से बंद कमरे में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने ओसामा को लालू यादव से वीडियो कॉल के जरिए बात भी कराई।
सीवान। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के बड़े बेटे एक्स मिनिस्टर तेज प्रताप यादव गुरुवार को सिवान पहुंचें।तेज प्रताप ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहाब से बंद कमरे में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने ओसामा को लालू यादव से वीडियो कॉल के जरिए बात भी कराई।
तेज प्रताप ने एक पोस्ट लिखा, 'मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के परिजनों से मिलने आज सिवान स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचा। ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन है। हमने उनके हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया है। तेज प्रताप ने कहा कि शहाबुद्दीन राजद और लालू परिवार के साथ हमेशा खड़े रहे। यह उनका अपना परिवार है।
अपने परिवार में आया हूं
तेज प्रताप गुरुवार की सुबह-सुबह तेज प्रताप एक्स एमपी शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर स्थित घर पहुंचे। उनके बेटे ओसामा से मुलाकात की। शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब फिलहाल किसी नेता से मुलाकात नहीं कर रही हैं। इसके पीछे इस्लाम की एक रस्म है, जिसकी वजह से वह किसी पुरुष से फिलहाल मुलाकात नहीं कर सकती हैं।
तेज प्रताप के साथ थे दो आरजेडी एमएलए
शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में परिजनों से मुलाकात करने के बाद तेजप्रताप एक्स एमपी के सिवान के आनंद नगर स्थित आवास पर पहुंचकर काफी देर तक रूके। उन्होंने शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब के साथ घंटो गुफ्तगू की। तेज प्रताप के साथ मढ़ौरा एमएलए जितेंद्र कुमार राय और सिवान सदर एमएलए अवध बिहारी चौधरी भी मौजूद थे।
रीतलाल यादव भी गये थे सिवान
तेज प्रताप से पहले दानापुर के आरजेडी एमएलए रीतलाल यादव भी सिवान शहाबुद्दीन के घर गये थे। उन्होंने भी ओसामा से मुलाकात की थी। उनके ठीक बाद जेडीयू एमएलसी लीडर राधा चरण सेठ सिवान गये थे। सेठ पहले आरजेडीमें ही शामिल थे, लेकिन पिछले चुनाव से पहले उन्होंने खेमा बदल लिया। उन्होंने कहा था कि व्यक्तिगत रिश्तों की वजह से वे सिवान आये हैं, इसका कोई राजनीतिक मकसद नहीं। हालांकि मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि राजनीति में संभावनाओं का विकल्प हमेशा खुला रहता है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी सिवान जाकर ओसामा से मुलाकात कर चुके हैं।
शहाबुद्दीन के निधन के बाद दिल्ली नहीं गया था लालू फैमिली का कोई मेंबर
तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन का कोरोना के कारण दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पीटल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार भी दिल्ली में ही हुआ। परिवार के लोग और शुभचिंतक पूर्व सांसद के बॉडी को उनके पैतृक गांव लाने चाहते थे, लेकिन दिल्ली के प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। दिल्ली की कोर्ट से भी इस मामले में इजाजत नहीं दी गई। शहाबुद्दीन के शुभचिंतकों का कहना था कि इस पूरे मामले के दौरान लालू फैमिली का कोई सदस्य मिलने तक नहीं आया, जबकि कई लोग तब दिल्ली में ही थे। तेज प्रताप के आज के दौरे को शहाबुद्दीन के परिवार की नाराजगी को दूर करने की कोशिश माना जा रहा है।