बिहार:दो दिन में जेल से रिहा नहीं हुए पप्पू यादव तो करूंगी अनशन: रंजीत रंजन, नीतीश कुमार, राजीव प्रताप रूडी और ड्रग्स माफिया के खिलाफ बोला हमला
एक्स एमपी व कांग्रेस लीडर रंजीत रंजन ने सीएम नीतीश कुमार, एमपी राजीव प्रताप रूडी और ड्रग्स माफिया के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों में जाप सुप्रीमो एक्स एमपी पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई, तो वे सीएम राजीव प्रताप रूडी और भाजपाइयों के खिलाफ आमरण अनशन करेंगी। रंजीत रंजन गुरुवार को पटना में प्रेस कांफ्रेस में बोल रही थीं।
पटना। एक्स एमपी व कांग्रेस लीडर रंजीत रंजन ने सीएम नीतीश कुमार, एमपी राजीव प्रताप रूडी और ड्रग्स माफिया के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों में जाप सुप्रीमो एक्स एमपी पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई, तो वे सीएम राजीव प्रताप रूडी और भाजपाइयों के खिलाफ आमरण अनशन करेंगी। रंजीत रंजन गुरुवार को पटना में प्रेस कांफ्रेस में बोल रही थीं।
पप्पू की वाइफ रंजीत ने कहा कि महामारी में राजनीति राजनीति खेलने का वक्त नहीं है। इस वक्त हमसबों को एक दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए। आज पप्पू यादव के साथ लोग इसलिए नहीं खड़े हैं कि चुनाव होने वाला है। या कोई बड़ी पार्टी है। आज लोग इसलिए खड़े हैं कि महामारी चल रही है। दूसरी लहर चल रही है। लोगों की जानें जा रहे हैं। सब लोग भयभीत हैं। मैं पूछना चाहती हूं पप्पू यादव का कौन सा अपराध था, जिसमें जेल भेजा गया। लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया। फिर बाद में 32 साल पुराने के केस में उन्हें जेल भेजा गया। क्यों भेजा गया। किसलिए भेजा गया। कौन सा। अपराध था और वे कौन लोग हैं जिनके इशारे पर ये कार्रवाई हुई है।
देशभर में गुंडाराज चल रहा है बीजेपी का गुंडाराज
रंजीत ने कहा कि नीतीश बाबू अगर आप इतने मजबूर थे, तो हमलोग को बता देते कि बहुत कम एमएलए आये हैं। बीजेपी का पूरे देश में गुंडाराज चल रहा है। ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिसके दबाव में आप वो सबकुछ कर रहे हैं, जो बिहार को गवारा नहीं। बालिका गृह कांड है। क्या आपके केस हैं। 1991 में मर्डर का केस हुआ 2011 में रफा-दफा करा लिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 89 में जिस कांड में आपने पप्पू यादव पर केस हुआ। इस कांड का सूचक, आज तीनो लोगों का वीडियो चल रहा है कि केस फर्जी है। 32 साल बाद पुराना केस महामारी के वक्त याद आया क्यों? इसी में सब छुपा है।
ड्राइवरों को क्यों नहीं दी ट्रेनिंग
उन्होंने पूछा कि राजीव प्रताप रूडी पायलट थे, किसके आशीर्वाद से मिनिस्टर बने, कैसे राजनीति में आये। उत्तराखंड फार्म हाउस, बिहार, दिल्ली से लेकर जितने भी स्टाफ हैं, उसकी सैलरी कहां से दे रहे हैं। कांस्टीट्यूशन क्लब का इंचार्ज जब बनाया गया, तब कितना घोटाला हुआ। स्किल इंडिया के मिनिस्टर थे और मोदी साहब ने क्यों हटाया। स्किल इंडिया में एम्बुलेंस ड्राइवर को ट्रेनिंग देनी थी, क्यों नहीं दी। ये सब आप बताएं। जिनके घर शीशे के हों, वो वैसे लोगों को पत्थर न मारे।
बेटे सार्थक रंजन ने पिता Pappu Yadav के लिए सोशल मीडिया पर संभाला मोर्चा
जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके बेटे सार्थक रंजन पहली बार सोशल मीडिया पर लाइव आए। उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सार्थक ने कहा कि पप्पू यादव हमेशा दूसरे के लिए जीते हैं, लेकिन जब लोगों की जरूरत उन्हें पड़ती है तो, वे अकेले पड़ जाते हैं।सार्थक ने भावुक होकर अपील करते हुए कहा कि जब भी पप्पू यादव या उनके परिवार पर संकट आती है, तो हम सब अकेले पड़ जाते हैं, कोई साथ नहीं आता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इस मुश्किल क्षण में साथ आएं।मेरे पिता का जुर्म क्या है, वो आप सब जानते हैं।
पिता की तबीयत ठीक नहीं
सार्थक ने लाइव संवाद में कहा कि मेरे पिता को डायबिटीज की बीमारी है। उनका पिछले महीने ही पैर का ऑपरेशन हुआ है। उनके पांव में ब्लड का सर्कुलेशन ठीक से नहीं होता है। इसके बावजूद उन्हें वीरपुर के सेंटर में भेज दिया गया है।
हाईकोर्ट से पप्पू यादव को लगा झटका, याचिका पर जल्द सुनवाई के अनुरोध नामंजूर
पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक्स एमपी पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन की अर्जी पर जल्दी सुनवाई करने के अनुरोध को नामंजूर कर दिया। चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली बेंच से मामले पर जल्दी सुनवाई करने की गुहार लगाई गई। एक्स एमपी की ओर से सीनियर एडवोकेट योगेश चंद्र वर्मा ने मामले पर आउट ऑफ टर्न सुनवाई करने का अनुरोध किया। उनके अनुरोध पर बेंच ने कहा कि यह मामला अतिआवश्यक नहीं है कि इसे आउट ऑफ टर्न सुनवाई की जाए। अति आवश्यक सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने जो मापदंड तय किया है, उसमें यह केस नही आता है। कोर्ट ने कहा कि जब इस मामले का टर्म आएगा तब सुनवाई की जायेगी।