सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से गोवा में मौत, फैमिली को मर्डर शक
हरियाणा की बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट का सोमवार रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। हालांकि उनके परिवार ने मर्डर की साजिश का शक जताया है।
- बहन बोली- मां से कहा था खाने में है गड़बड़
- शरीर पर रहा हैअसर
हिसार। हरियाणा की बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट का सोमवार रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। हालांकि उनके परिवार ने मर्डर की साजिश का शक जताया है।
यह भी पढ़ें:महिला ने जोमैटो डिलीवरी मैन की जूतों से पिटाई की, वीडियो वायरल
सोनाली की बहन रूपेश का कहना है कि सोनाली ने खाने में गड़बड़ी होने की बात मां को बताई थी। कहा था कि इसका असर उसके शरीर पर पड़ रहा था। इसलिए परिवार को शक है कि उसकी मर्डर की गई है। मामले की सीबीआइ से जांच कराई जानी चाहिए।सोनाली की बहन ने कहा है कि परसों ही बात हुई थी। वह बिल्कुल ठीक थी। अपने फार्म हाउस पर थी, लेकिन मां से बात करते हुए उसने कहा कि उसे अपना शरीर ठीक नहीं लगता। जैसे किसी ने कुछ कराया हो। कुछ गड़बड़ लग रही है। कल शाम को भी मां से सोनाली की इसी टॉपिक पर बात हुई। तब भी उसने कहा कि कोई साजिश रची जा रही है। सुबह मैसेज आया कि हर्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।'
सोनाली की जेठानी मनोज फोगाट ने बताया कि परसों वह घर आई थी। यहीं से वह किसी काम के सिलसिले में मुंबई और गोवा के लिए निकली थी। सोनाली की एक बेटी है, जो प्राइवेटस्कूल में हॉस्टल में रहती है।
हिसार में होगा अंतिम संस्कार
सोनाली की मौत की जानकारी मिलते ही भाई वतन ढाका और परिवार के अन्य सदस्य गोवा के लिए रवाना हो गये। हरियाणा के हिसार जिले के सोनाली फोगाट का कल अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोनाली 22 से 25 अगस्त तक गोवा टूर पर थीं। सोनाली की मौत की पुष्टि उसके भाई वतन ढाका ने ही की थी। सोनाली की एक बेटी है। उसके हसबैंड संजय फोगाट की 2016 में रहस्यमय परिस्थतियों में मौत हो गई थी। वहीं टिक टॉक स्टार, बिग बॉस फेम सोनाली की इस मौत से उनके फैन्स स्तब्ध हैं।
2019 का बीजेपी के टिकट पर लड़ा चुनाव
सोनाली ने आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। इसके बाद सोनाली आदमपुर में सक्रिय रहीं। सोनाली को कुलदीप बिश्नोई ने हराया था।
2006 में एंकरिंग से की थी करियर की शुरुआत
सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी। वह हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं। उन्होंने 2008 में बीजेपी की सदस्यता ले ली। सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थीं। उन्होंने साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था। यह उनकी पहली फिल्म थी।