झारखंड: 11 जिलों में 16 सितंबर को स्पेशल कोरोना जांच ऑपरेशन, रैपिड एंटीजन किट से एक लाख लोगों की कोरोना जांच का टारगेट
झारखंड गवर्नमेंट कोरोना टेस्ट में लगाजार तेजी ला रही है। रैपिड एंटीजन किट स्पेशल ऑपरेशेन चलाकर अधिक से अधिक संक्रमितों की पहचान करने की योजना है। कोरोना जांच का सातवां स्पेशल ऑपरेशन16 सितंबर को 11 जिलों में चलाने का निर्णय लिया गया है।
रांची। झारखंड गवर्नमेंट कोरोना टेस्ट में लगाजार तेजी ला रही है। रैपिड एंटीजन किट स्पेशल ऑपरेशेन चलाकर अधिक से अधिक संक्रमितों की पहचान करने की योजना है। कोरोना जांच का सातवां स्पेशल ऑपरेशन16 सितंबर को 11 जिलों में चलाने का निर्णय लिया गया है। इन जिलों में कोरोना की संक्रमण दर अधिक है। ऑपरेशन के तहत स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, हाट-बाजार के दुकानदारों, बुजुर्गों, अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों आदि की जांच कैंप लगाकर की जायेगी।
रैपिड एंटीजन किट से जांच होगी। आधे घंटे के भीतर ही रिपोर्ट आ जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के निदेशक रविशंकर शुक्ला ने इन जिलों के डीसी को पत्र लिखकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 11 जिलों में एक लाख लोगों की जांच का टारगेट रखा गया है। रांची, पूर्वी सिंहभूम तथा धनबाद में कम से कम 15-15 हजार, कोडरमा, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, हजारीबाग, बोकारो तथा पश्चिमी सिंहभूम में 7500-7500 तथा बोकारो और सिमडेगा में पांच-पांच हजार लोगों की जांच होगी।