हजारीबाग: सेंट्रल जेल के गेस्ट हाउस से म्यांमार का कैदी मोहम्मद अब्दुल्ला फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर भाग निकला
हजारीबाग जेपी कारा के गेस्ट हाउस से रविवार की सुबह म्यांमार का एक कैदी मोहम्मद अब्दुल्ला फरार हो गया है। इंडिया में वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर उसकी गिरफ्तारी की गई थी। दुमका जेल से उसे छह माह पहले ही हजारीबाग लाया गया था।
हजारीबाग। हजारीबाग जेपी कारा के गेस्ट हाउस से रविवार की सुबह म्यांमार का एक कैदी मोहम्मद अब्दुल्ला फरार हो गया है। इंडिया में वीजा नियमों के उल्लंघन को लेकर उसकी गिरफ्तारी की गई थी। दुमका जेल से उसे छह माह पहले ही हजारीबाग लाया गया था।
हालांकि उसकी सजा इसी वर्ष 26 जनवरी को पूरी हो गई थी। लेकिन दूतावास से कोई संदेश ना आने के कारण उसे कारा के सर्किट हाउस में रखा गया था। सर्किट हाउस के बाथरूम की खिड़की तोड़कर रविवार की सुबह फरार हो गया है। आरपीएफ के द्वारा मोहम्मद अब्दुल्ला की गिरफ्तारी रेल में सफर करने के दौरान की गई थी।
जेपी कारा के सर्किट हाउस में चार विदेशी कैदी रखे गये थे। सजा पूरी होने के बाद भारतीय दूतावास से इनके संदर्भ में दिशा-निर्देश मांगा गया था। कैदी के फरार होने की सूचना पर एसपी कार्तिक एस जेपी कारा पहुंचे और मामले की जांच की।