धनबाद से सीतामढ़ी के बीच 22 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने धनबाद से उत्तर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी दी है। पहले छठ के दौरान स्पेशल ट्रेन एक से दो फेरे ही लगाती थी। इस बार धनबाद से सीतामढ़ी के बीच दीवाली से छठ तक दोनों ओर से स्पेशल ट्रेन चार-चार फेरे लगायेगी।
धनबाद। रेलवे ने धनबाद से उत्तर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी दी है। पहले छठ के दौरान स्पेशल ट्रेन एक से दो फेरे ही लगाती थी। इस बार धनबाद से सीतामढ़ी के बीच दीवाली से छठ तक दोनों ओर से स्पेशल ट्रेन चार-चार फेरे लगायेगी।
यह भी पढ़ें:झारखंड: गिरिडीह जेल सुपरिटेंडेंट से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, वाट्सऐप कॉल से मिली धमकी
धनबाद से सीतामढ़ी तक जानेवाली इस ट्रेन के चलने से बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर और दरभंगा के यात्रियों को भी नई ट्रेन का विकल्प मिल सकेगा। इस ट्रेन में जनरल के छह स्लीपर 9, थर्ड एसी 5, सेकेंड एसी 1 और फर्स्ट सह सेकेंड एसी का एक कोच जुड़ेगा। स्पेशल ट्रेन की बुकिंग जल्द शुरू हो जायेगी।
दीवाली 25 अक्टूबर को है। ऐसे में 22 अक्टूबर से चलने वाली ट्रेन दीवाली में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए सुविधाजनक होगी। छठ 28 अक्टूबर को नहाय खाय से शुरू होगा। 29 को खरना, 30 को पहला अर्घ्य और 31 को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ समापन होगा। बिहार जानेवाली स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को चलेगी जबकि ट्रेनों में 27 अक्टूबर से ही छठ की भीड़ शुरू हो जाएगी। 30 को पहला अर्घ्य होने से 29 की रात खुलने वाली ट्रेन को पैसेंजस नहीं मिल सकेंगे।
स्पेशल ट्रेन जिस दिन चलेगी
03317 धनबाद - सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी। धनबाद से रात 8:00 बजे खुलकर बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, बरौनी, किउल, बछवारा, दलसिंह सराय, लहेरिया सराय, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड होकर सुबह 6:30 पर सीतामढ़ी पहुंचेगी।
03318 सीतामढ़ी - धनबाद स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी। सीतामढ़ी से सुबह 9:30 पर खुलेगी। रात 9:25 पर धनबाद पहुंचेगी। धनबाद से 10 घंटे मिनट में पहुंचाएगी जबकि वापसी में 11 घंटे 55 मिनट लगेंगे।