स्मृति ईरानी पर विवादित बयान देकर घिरे श्रीनिवास बी वी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा IYC प्रसिडेंट का अभद्र भाषा का प्रयोग

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने सेंट्रल मिनिस्टर स्मृति ईरानी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। IYC प्रसिडेंट की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है।

स्मृति ईरानी पर विवादित बयान देकर घिरे श्रीनिवास बी वी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा IYC प्रसिडेंट का अभद्र भाषा का प्रयोग

नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने सेंट्रल मिनिस्टर स्मृति ईरानी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। IYC प्रसिडेंट की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है।

यह भी पढ़ें:Tunisha Sucide Case: शीजान से ब्रेकअप हो सकता है तुनिषा के सुसाइड की वजह, ‘लव जिहाद’ जैसा कोई एंगल


श्रीनिवास ने कहा कि स्मृति ईरानी गंगूी-बहरी हो गईं हैं। उन्होंने आगे यह तक कह दिया, उसी डायन को... महंगाई डायन को... महंगाई डायन को बेडरूम में बैठाने के लिए डार्लिंग बनाने का काम किया है।'
बीजेपी का सख्त लहजा
IYC प्रसिडेंट श्रीनिवास बी वी के बयान के क्लिप को बीजेपी कर्नाटक ने ट्वीट किया है। बीजेपी कर्नाटक ने क्लिप को ट्वीट करते हुए लिखा, "राहुल गांधी के करीबी श्रीनिवास ने स्मृति ईरानी पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। यह अत्यंत निंदनीय है ! कांग्रेस अभी भी अमेठी में विदेशी कठपतुली राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी द्वारा की गई ऐतिहासिक हार को पचा नहीं पा रही है। कांग्रेस स्त्री द्वेष और विकृति का गढ़ बन गई है।"


IYC प्रसिडेंट ने किया अपना बचाव
IYC प्रसिडेंट श्रीनिवास बी वी ने अपने इस टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा, "जब गैस सिलेंडर की कीमत चार सौ रुपये होती थी तो वह (स्मृति ईरानी) 'महंगाई डायन' की बात करती थीं। अब कीमत 1100 रुपये तक पहुंच गई है और वह 'डायन' अब प्यारी हो गई है। मैंने पहले यही कहा था। इसमें गलत क्या है ?"