BCCL में डिपार्टमेंटल स्टाफ को लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, जूनियर केमिस्ट व ड्रेसर बनने का मौका 

बीसीसीएल के डिपार्टमेंटल स्टाफ के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने स्टाफ को लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, जूनियर केमिस्ट, जूनियर तकनीकी निरीक्षक, जूनियर सेनेटरी निरीक्षक व ड्रेसर बनायेगी। बीसीसीएल ने वर्ष 2022-23 के मैनपावर बजट अनुसार वैकेंसी जारी करते हुए योग्य व अहर्ता रखने वाले स्टाफ से आवेदन की मांग की गयी है। कुल 32 पदों के लिए बहाली होगी। 

BCCL में डिपार्टमेंटल स्टाफ को लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, जूनियर केमिस्ट व ड्रेसर बनने का मौका 

धनबाद। बीसीसीएल के डिपार्टमेंटल स्टाफ के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने स्टाफ को लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, जूनियर केमिस्ट, जूनियर तकनीकी निरीक्षक, जूनियर सेनेटरी निरीक्षक व ड्रेसर बनायेगी। बीसीसीएल ने वर्ष 2022-23 के मैनपावर बजट अनुसार वैकेंसी जारी करते हुए योग्य व अहर्ता रखने वाले स्टाफ से आवेदन की मांग की गयी है। कुल 32 पदों के लिए बहाली होगी। 

यह भी पढ़ें:Akanksha Dubey Suicide Case :  भोजपुरी एक्ट्रेस के मोबाइल से खुलेगा मौत का राज, पुलिस खंगालेगी व्हाट्सएप और मैसेंजर चैट
बीसीसीएल स्टाफ को लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, जूनियर केमिस्ट, जूनियर तकनीकी निरीक्षक, जूनियर सेनेटरी निरीक्षक व ड्रेसर बनने के लिए एरिया व यूनिट लेवल पर आवेदन करने की लास्ट डेट 28 मार्च है। स्टाफ का आवेदन छह अप्रैल आवेदन समेत सभी प्रासंगिक कागजात बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन कर्मचारी स्थापना के साथ पहुंचाने का  जाने चाहिए।

32 पदों पर होगी बहाली
उक्त पोस्ट के लिए संभावित लिखित परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित होगी। कर्मचारी किसी एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। बीसीसीएल के जीएमपी के साइन से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दो लैब टेक्नीशियन, छह  रेडियोग्राफर, चार जूनियर केमिस्ट, आठ जूनियर तकनीकी निरीक्षक, दो जूनियर सेनेटरी निरीक्षक व ड्रेसर पद के लिए कुल 10 वैकेंसी जारी की गयी है।