Dhanbad से प्रतिदिन नई दिल्ली के लिए चल सकती है सुपरफास्ट ट्रेन
कोयला राजधानी धनबाद से नई दिल्ली के लिए जल्द ही सुपरफास्ट ट्रेन चल सकती है। ईसीआर ने आठ नई ट्रेन को मंजूरी दी है। इनमें धनबाद से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन भी शामिल हैं। सभी ट्रेनों के लिए दोनों ओर से टाइम टेबल भी तय कर लिया गया है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद से नई दिल्ली के लिए जल्द ही सुपरफास्ट ट्रेन चल सकती है। ईसीआर ने आठ नई ट्रेन को मंजूरी दी है। इनमें धनबाद से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन भी शामिल हैं। सभी ट्रेनों के लिए दोनों ओर से टाइम टेबल भी तय कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad Fire: डॉ हाजरा दंपत्ति के बेटे ने दर्ज कराई FIR, हॉस्पिटल में आग लगना किसी की साजिश
रेलवे बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार
धनबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन प्रति दिन चलेगी। पूर्व मध्य रेल ने अपने लेवलपर सारी तैयारी पूरी कर टाइम टेबल के साथ नई ट्रेन चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड से मांगी है। रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक कोचिंग को भेजे गये प्रोपोजल में बताया गया है कि ईसीआर ने नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पैसेंजर्स की सुविधा और जन प्रतिनिधियों की लंबी मांग के मद्देनजर नई ट्रेनें चलाई जाएं। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही ट्रेनें पटरी पर उतर जायेंगी।
सुपरफास्ट ट्रेन के लिए प्रस्तावित टाइम टेबल
रेलवे ने दोनों ओर से इस ट्रेन के टाइम टेबल को पैसेंजर्स की सुविधा का ख्याल रख कर तैयार किया है। यहां से दिन में खुलने वाली ट्रेन दूसरे दिन सुबह नई दिल्ली पहुंचायेगी। वापसी में सुबह नई दिल्ली में सवार होकर देर रात तक धनबाद सकेंगे। धनबाद- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस धनबाद से दिन में 11 बजे खुलेगी। शाम 5:20 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, रात 8:35 पर प्रयागराज, रात 10:45 कानपुर होकर दूसरे दिन अलसुबह 4:45 पर नई दिल्ली। नई दिल्ली- धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 7:00 बजे रवाना होगी। दोपहर 12:40 पर कानपुर, दोपहर 2:40 पर प्रयागराज, शाम 5:05 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और उसी दिन रात 11:30 पर धनबाद पहुंचेगी।
धनबाद-गोमो से पर डे लगभग 600 पैसेंसर करते हैं दिल्ली का सफर
धनबाद से दिल्ली के लिए पर डे लगभग 600 पैसेंजर सफर करते हैं। इनमें धनबाद से हावड़ा व सियालदह राजधानी, दुरंतो, पूर्वा, नेताजी एक्सप्रेस, पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हावड़ा-बाड़मेर, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों में प्रति दिन दिल्ली के लिए वेटिंगलिस्ट रहती है। धनबाद से कोडरमा तक दिल्ली जानेवाले पैसेंजर्स की संख्या लगभग एक हजार है। नई ट्रेन से पैसेंजर्स को बेहतर विकल्प मिल सकेगी।