जमशेदपुर-कोलकाता के बीच विमान सेवा की हुई शुरुआत, CM हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाया

सेंट्रल गवर्नमेंट की रीजनल कनेक्टिविटी सर्विस के तहत जमशेदपुर शहर मंगलवार को एयर सर्विस के माध्यम से कोलकाता से जुड़ गया। रीजनल विमान सेवा कंपनी इंडिया वन एयर का नौ सीटर विमान, सेसना ग्रेड कैरावन की पहली उड़ान सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरी। 

जमशेदपुर-कोलकाता के बीच विमान सेवा की हुई शुरुआत, CM हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाया

जमशेदपुर। सेंट्रल गवर्नमेंट की रीजनल कनेक्टिविटी सर्विस के तहत जमशेदपुर शहर मंगलवार को एयर सर्विस के माध्यम से कोलकाता से जुड़ गया। रीजनल विमान सेवा कंपनी इंडिया वन एयर का नौ सीटर विमान, सेसना ग्रेड कैरावन की पहली उड़ान सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरी। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad से पर डे नई दिल्ली के लिए चल सकती है सुपरफास्ट ट्रेन


प्लेन में इसमें नौ पैसेंजर सवार थे। नई दिल्ली से आनलाइन नागर विमान मंत्री ज्योतिराज सिंधिया, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री जनरल वीके सिंह व सोनारी एयरपोर्ट से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हरी झंड़ी दिखाकर इस विमान सेवा की शुरुआत की।
शहर से शुरू होगी आनलाइन बुकिंग
सोनारी एयरपोर्ट से विमान सेवा संचालित करने की जिम्मेदारी इंडिया वन एयर कंपनी को मिली है। सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पहली हवाई सेवा कोलकाता के लिए रवाना हुई। कंपनी ने इसके लिए नौ सीटर वाले सेसना ग्रेड कैरावन विमान को उतारा है। विमान सेवा के लिए 14 फरवरी तक आनलाइन बुकिंग की सुविधा शहरवासियों को मिलेगी। जबकि इसके बाद हवाई सेवा का नया किराया विमान कंपनी तय करेगी। इस मौके पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, इंडिया एयर वन के डिप्टी सीइओ प्रेम कुमार गर्ग सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

पीएम की सोच का नतीजा, हवाई सेवा से जुड़ रहा है देश
अपने संबोधन में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की सोच का नतीजा है, जो आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। रीजनल कनेक्टिविटी से जमशेदपुर से दो एतिहासिक शहर कोलकाता व आधुनिक भारत की शुरुआत करने वाले शहर जमशेदपुर जुड़ रहा है।उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में देश में एयरपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 147 हुई। हमने झारखंड में भी एयर ट्रैफिक में 170 प्रतिशत का इजाफा करते हुए 154 से बढ़ाकर 415 की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश में तीन क्षेत्रीय विमानन कंपनी भी आई है इनमें इंडिया वन एयर के अलावा स्टार एयर व फ्लाई-वे भी आई है।
झारखंड के एयरपोर्ट किए जा रहे हैं सुदृढ़: हेमंत सोरेन
अपने संबोधन में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के एयरपोर्ट को सुदृढ़ करने का काम कर रही है। विदेशों के तर्ज पर झारखंड के शहरों को भी एयर कनेक्टिविटी के तहत जोड़ा जा रहा है। इसके लिए पांच-छह एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार के नागर विमान मंत्रालय से अपेक्षा की है कि झारखंड पायलट ट्रेनिंग शुरू की गई है। इसके लिए उन्हें डीजीसीए व रक्षा मंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता है।