चतरा। झारखंड के चतरा जिला पुलिस को तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी(टीएसपीसी) उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जोनल कमांडर भैरो गंझू उर्फ भास्कर को अरेस्ट किया है। भैरो के पास से एक अमेरिकन राइफल और एक पुलिस से लूटी हुई इंसाफ राइफल तथा 702 कारतूस बरामद किया है। एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि जोनल कमांडर भास्कर की गिरफ्तारी सिमरिया पुलिस स्टेशन एरिया में हुई है। भास्कर के खिलाफ चतरा एवं लातेहार जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन में 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया पुलिस स्टेशन एरिया में टीएसपीसी के सेकेंड चीफ आक्रमण का दस्ता एक्टिव है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस छापेमारी दल कासीयातु जंगल में पहुंचा तो कुछ उग्रवादियों की सक्रियता का आभास हुआ। पुलिस को देखकर दस्ता के सदस्य भागने लगे। भागने के क्रम में ही भास्कर को जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा। सर्च ऑपरेशन में आर्म्स और कारतूस मिले हैं।
पुलिस कप्तान ने बताया कि वर्ष 2021 में पलामू के नागद में चतरा पुलिस के साथ एनकाउंटर में भी भास्कर शामिल था। लावालौंग के जिप प्रत्याशी विक्रम रजक हत्याकांड, लातेहार के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के मकरा गांव में 2017 में अभिमन्यु सिंह की वाइफ और बेटी की मर्डर, बालूमाथ के टुंडाहातु गांव के बलराम स्टोन माइंस में इंसास राइफल से किये गये फायरिंग में मुख्य आरोपी है।
बरामद आर्म्स
पुलिस ने जोनल कमांडर के पास से पुलिस ने A4A1 5.56 एमएम का अमेरिकन राइफल और तीन मैगजीन, एक 5.56 एमएम का इंसास, एक इंसास एलएमजी का मैगजीन, एक इंसास मैगजीन, 5.56 एमएम का 230 गोली, ओके 72 लिखा हुआ 7.62 एमएम का 472 गोली, दो एमुनेशन पाउच आदि बरामद किया है।
छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, एसआई रामदेव वर्मा, अनिल कुमार व जिला बल व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।