वर्ल्ड में नंबर वन हुआ Telegram एप, सबसे ज्यादा किया गया डाउनलोड
इंस्टेंट मैसेजिंग सॉफ्टवेयर टेलीग्राम सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप बन गया है। Telegram ने टिकटॉक, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे एप्स को पीछे छोड़ दिया है।
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग सॉफ्टवेयर टेलीग्राम सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप बन गया है। Telegram ने टिकटॉक, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे एप्स को पीछे छोड़ दिया है।
डेटा एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर (Sensor Tower) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 की जनवरी में टेलीग्राम वर्ल्ड का मोस्ट डाउनलोडेड नॉन-गेमिंग एप रहा है। कहा जा रहा है कि टेलीग्राम को Whatsapp की नई पॉलिसी को लेकर हुए विवाद का सीधा फायदा मिला है।
करोड़ों लोगों ने Telegram को किया डाउनलोड
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष जनवरी में टेलीग्राम को 63 मिलियन (6.3 करोड़) से ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं। यह जनवरी 2020 के मुकाबले 3.8 गुना है। Telegram को सबसे ज्यादा इंडिया में (24 परसेंट) डाउनलोड किया गया है। इंडोनेशिया के यूजर्स टेलीग्राम डाउनलोड करने के मामले में सेकेंड नंबर पर रहे हैं। लिस्ट में दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप टिकटॉक रहा है।
व्हाट्सएप पांचवें नंबर पर पहुंचा
रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में ओवरऑल डाउनलोडिंग के मामले में थर्ड नंबर पर इंस्टेंट मैसेजिंग एप Signal रहा है। उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप ने कुछ दिनों पहले ही नई प्राइवेसी पॉलिसी लाने का ऐलान किया था। इसके बाद से यूजर डेटा को लेकर व्लर्ड में व्हाट्एस की आलोचना होने लगी। इस कारण लोग व्हाट्सएप छोड़ सिग्नल और टेलीग्राम जैसे एप्स पर अकाउंट बनाने लगे। लिस्ट में चौथे नंबर पर फेसबुक और पांचवें पर व्हाट्सएप रहा है।
टॉप 10 एप्स
लिस्ट में छठे नंबर पर फेसबुक के स्वामित्व वाला ही एप इंस्टाग्राम रहा है। सातवें नंबर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप Zoom,आठवें नंबर पर MX TakaTak, नौवें नंबर पर स्नैपचैट और 10 वें पर फेसबुक मैसेंजर रहा है। सिर्फ एप्पल एप स्टोर पर देखें तो iOS यूजर्स ने टिकटॉक को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया। वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर भी टेलीग्राम को सबसे ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं।