झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दशम द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दशम द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को वेडलॉक रिसोर्ट मे संपन्न हुआ। अधिवेशन में झारखंड प्रदेश की सभी 54 शाखाओं की प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिवेशन का आतिथ्य गोविंदपुर शाखा ने किया।
- सहनशीलता के अभाव में टूट रहे वैवाहिक संबंध और परिवार : शारदा
धनबाद। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दशम द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को वेडलॉक रिसोर्ट मे संपन्न हुआ। अधिवेशन में झारखंड प्रदेश की सभी 54 शाखाओं की प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिवेशन का आतिथ्य गोविंदपुर शाखा ने किया।
सम्मेलन की चीफ गेस्ट मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया थी। कोलकाता से आयी लखोटिया ने कहा कि सहनशीलता के अभाव में आज वैवाहिक संबंध और परिवार टूट रहे लड़के और लड़कियां दोनों में सहनशील नहीं है। यदि दोनों सहनशील हो जाएं तो परिवार स्वर्ग बन जाए। उन्होंने कहा कि लड़कियों को ज्यादा सहनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं यदि चाह ले तो परिवार को स्वर्ग बनने से कोई रोक नहीं सकता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष रेणु दुदानी ने कहा कि विगत 2 वर्षों में प्रांतीय समिति व शाखाओं ने जनकल्याण के अनेक कार्य किए है। कोषाध्यक्ष सुनीता बंसल ने विगत 2 वर्षों के आय-व्यय का विवरण रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्षता रेणु दुदानी, संचालन सुनीता बंसल एवं धन्यवाद ज्ञापन पदमा बुबना ने किया ।
अधिवेशन को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्वेता टिबरेवाल, राष्ट्रीय संपादिका बबीता बगड़िया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लता अग्रवाल, अरुणा जैन व जया डोकानिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उर्मिला गुटगुटिया, संगीता सुल्तानिया, निर्मला तुलसियान, रूपा अग्रवाल , वीणा खिरवाल, अनिता अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया।