धनबाद: राजनीतिक विरोधी और तथाकथित समाजसेवी रामराज मंदिर के कार्यों में उत्पन्न कर रहे हैं बाधा: ढुल्लू

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि मेरे राजनीतिक विरोधी व एक तथाकथित समाजसेवी चिटाहीधाम रामराज मंदिर के कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। साजिश कर बेवजह मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ढ़ुल्लू बुधवार को बीजेपी ऑफिस बाघमारा में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।

धनबाद: राजनीतिक विरोधी और तथाकथित समाजसेवी रामराज मंदिर के कार्यों में उत्पन्न कर रहे हैं बाधा: ढुल्लू

धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि मेरे राजनीतिक विरोधी व एक तथाकथित समाजसेवी चिटाहीधाम रामराज मंदिर के कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। साजिश कर बेवजह मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ढ़ुल्लू बुधवार को बीजेपी ऑफिस बाघमारा में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।

धनबाद: वसूली के लिए पत्थर लोड ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी गोविंदपुर पुलिस, मजदूर की मौत, जीटी रोड जाम


बदनाम करने की साजिश

ढुल्लू महतो ने कहा कि श्री श्री रामराज्य मंदिर चीटाही धाम में कोयलांचल के जनता के सहयोग से इतना भव्य मंदिर निर्माण करवाकर पूरे भारत में बाघमारा के गौरव को बढ़ाने का काम किया है।इस मंदिर निर्माण होने से मंदिर के आस पास गांव के लगभग पांच सौ लोगो के रोजगार के साधन उपलब्ध करवाया गया है। समाज के असामजिक  लोगो द्वारा मंदिर के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करते रहते है। इसमें मेरे राजनीतिक विरोधी नेता और कुछ तथाकथित समाजसेवी भी शामिल हैं।

पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया घटना 

उन्होंने कहा मंगलवार को मंदिर के समीप की घटना पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया। दो दिन पहले एक श्राद्धकर्म में विजय झा ने अशोक महतो उनकी पत्नी को बुलाकर इस घटना की पटकथा तैयार की। मैं जैसे ही मनंगलवार को प्रत्येक दिन की भांति मंदिर पूजा करने गया व पूजा कर जैसे ही बाहर निकला तो अशोक महतो के पत्नी मेरे गाड़ी के आगे रास्ता में ठेला लगा दिया। बॉडीगार्ड ने जब ठेला हटाने को कहा तो उनके साथ उलझ गई । मैंने हटाने को कहा तो फिर मेरे तरफ जूठा पानी का बोतल फेंक दिया जी मेरे गाड़ी पर का गिरा। इसको लेकर मेरे साथ बहस हुई।र पूर्व नियोजित साजिश के तहत उसका बेटा वीडियो बना रहा था। जिसके मां के साथ कोई झगड़ा करेगा तो बेटा वीडियो बनायेगा या फिर अपनी मां का बचाव करेगा। वो इसलिए वीडियो बनाया जैसा उसे साजिश के लिए आयोजित बैठक में बताया गया था।

विवाद करने वाला नहीं है जमीन
एमएलए ने कहा कि रामराज मंदिर पर आज लाखो लोगों की श्रद्धा है और ये परिवार इस मंदिर को अपवित्र करने के लिए जूठे दोना मंदिर के दरवाजे पर रास्ते में और यज्ञ मंडप के पास फेक देते है। पत्रकारों द्वारा द्वारा जमीन विवाद के सवाल पर ढुल्लू ने कहा कि जिस जमीन पर वो दावा करता है तो जमीन के कागजात प्रस्तुत करे। जिसका जमीन है उसका उसका कागज भी मौके पर प्रस्तुत किया। जमीन का रैयत हरदयाल भी मौके पर मौजूद थे। 
जलेश्वर व विजय पर  साधा निशाना
बाघमारा एमएलए ने विजय झा एवं जलेश्वर महतो पर जमकर  निशाना साधा। एमएलए ने कहा है कि हमारे विरोधियो द्वारा बाघमारा को अशांत करने का षड़तंत्र किया जा रहा है। हमारी छवि को खराब किया जा रहा है।अशोक महतो के पत्नी ने हमारे ऊपर जो आरोप लगाया गया वह सारा सर गलत है। विजय झा के कहने पर इस तरह का आरोप लगा रहे है क्योंकि घटना से एक दिन पहले विजय झा से मिले है। वही पर इस घटना की रूप रेखा तैयार की गई है।क्योंकि मैं बाघमारा में रहता हूं तो नियमित मंदिर में दर्शन करता है। इसी के अंतर्गत मंदिर का दर्शन करने गया था जब मंदिर दर्शन कर निकला तो देखा कि उनलोगों के द्वारा मेरे गाड़ी के आगे ठेला लगा दिया गया था। वे लोग मुझसे व बॉडीगार्ड से उलझ गये। 
एमएलए ने बताया कि मंदिर के समक्ष उनलोगों की जमीन नही है।मैने पुनः उस जमीन की मापी के लिए सीओ को आवेदन दिया है।  जमीन की मापी क्यों नही हो रही है इसकी जानकारी आपलोग सीओ से ले सकते है। मैन इस क्षेत्र में विकास के लिए हर समय काम किया हूं। तीन साल तक चिटाहि में धार्मिक कार्य किये है जिसे उनलोग सपने में भी नही सोच सकते है। विजय झा और जलेश्वर महतो के द्वारा एक भी सामाजिक और धार्मिक कार्य नही किया गया है। कुछ कंबल बांटकर बात कर अपने आप को बड़ा समाजसेवी साबित करने का काम करते हैं। जब डीएवी प्लस टू विद्यालय उनकी देखरेख में चल रही थी उस समय की परिस्थिति आज की परिस्थिति आप लोग जाकर देख सकते हैं। कृष्णा मातृ सदन डीएवी स्कूल एवं रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करके बनाया गया है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।