Morning news diary-24 February: पांच लाख की लूट, मूर्ति चोरी,गांजा जब्त, अरेस्ट, रणविजय सिंह, धरना, पुतला फूंका, अन्य
1. उत्तराखंड में पोस्टड IPS अफसर के पिता से भागलपुर में पांच लाख की लूट,
भागलपुर। उत्तराखंड के रुद्रनगर में तैनात आइपीएस रामचंद्र राजगुरु के पिता व बीएसएनएल के रिटायर इंजीनियप चंद्रदेव नारायण सिंह से बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने पांच लाख रुपये लूट लिए। चंद्रदेव नारायण सिंह बैंक से पैसे निकालकर वे सड़क की दूसरी तरफ लगे वाहन में बैठने ही वाले थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे पैसे छीन लिए। छीना-झपटी में एक लुटेरे की कलाई को सिन्हा ने नोच लिया। बावजूद इसके दोनों लुटेरे बाइक लेकर भागने में सफल रहे।चंद्रदेव सिंह के साथ उनकी पत्नी और नतिनी भी गई थी। पत्नी और वे बैंक के अंदर गये थे, नतिनी बैंक के बाहर नीचे गाड़ी में बैठी हुई थी।
चंद्रदेव नारायण सिंह का बेटा रामचंद्र राजगुरु उत्तराखंड कैडर के आईपीएस हैं जबकि उनकी बहू रंजना राजगुरु उसी कैडर में आईएएस हैं।घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बाबू राम, एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात और जोगसर सहित कई थानों के थानेदार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।मूल रूप से लखीसराय के मेदनी चौकी पुलिस स्टेशन एरिया के आबा झपानी गांव के रहने वाले चंद्रदेव नारायण सिंह कई सालों से जोगसर इलाके में घर बना कर रह रहे हैं।वह स्टेट बैंक समेत अन्य बैंकों में जमा नौ फिक्स डिपाजिट की मैच्युरिटी पूरी होने पर बैंक पहुंचे थे। आज सारे बैंकों की राशि निकालनी थी। पहले स्टेट बैंक ही पहुंचे थे। जिस बैग में पांच लाख रुपये रखे थे उसी में आठ अन्य फिक्स डिपाजिट के कागजात थे।
2. पूर्णिया: 150 साल पुरानी बेशकीमती मूर्ती मंदिर से उखाड़ ले गये क्रिमिनल
पूर्णिया। जानकीनगर पुलिस स्टेशन एरिया के रामनगर फरसाही पंचायत के वार्ड तीन स्थित प्रसिद्ध सार्वजनिक काली मंदिर, रामनगर में मंगलवार की रात क्रिमिनलों ने लगभग सौ वर्ष से भी अधिक पुरानी काली की प्रतिमा उखाड़ कर ले गेय। आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने मंदिर की बाउंड्वरीवाल गेट के निर्माण में लगे तीन मजदूरों के साथ मारपीट भी की। दो मजदूरों के मोबाइल भी छिन लिए। ग्रामीणों का कहना यह प्रतिमा अति प्राचीन पाषाण से बनी हुई थी। हालांकि क्रिमिनलों मंदिर में मौजूद प्रतिमा से ज्यादा मूल्यवान सामानों को हाथ नहीं लगाया। इस मंदिर से पूरे परिक्षेत्र के लोगों की असीम आस्था जुड़ी हुई है।
मंदिर में मौजूद पश्चिम बंगाल के मजदूर मु. आरिफ, मु. मसिकुल अनवर व स्थानीय रामलाल ने बताया कि क्रिमिनलों ने अपनी बाइक मंदिर से काफी दूर ही लगा थी। पैदल ही सभी मंदिर कैंपस में घुसे, कुछ के हाथ में मास्केट तो कुछ के हाथ में कट्टा था। बदमाशों ने पहले उन लोगों के साथ मारपीट कर मोबाइल छिन लिया और अपने कब्जे में ले लिया। फिर काली मंदिर का दरवाजा तोड़कर गर्भगृह में स्थापित माता काली की प्रतिमा को उखाड़ लिया। प्रतिमा लेकर वे लोग वहां से निकल गये।
3. किशनगंज: पिकअप पर सब्जी के बीच छुपाकर बंगाल से बिहार लाई जा रही 156 किलो गांजा जब्त
किशनगंज। इंडिया-नेपाल व बंगाल बोर्डर से सटे किशनगंज जिले के गलगलिया पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत NH 327 ई के मद्य निषेध चेक पोस्ट पर गलगलिया पुलिस ने सब्जी लदा पिकअप वाहन से 156 किलो 750 ग्राम गांजा जब्सत किया है। पीकअप वैन जब्त कर ड्राइवर तस्कर असराफूल हुसैन (26) बंगाल के कूचबिहारको अरेस्ट किया गया।
उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि गांजा की खेप पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से बहादुरगंज ले जाया जा रहा था।गलगलिया पुलिस स्टेशन में ड्राइवर व वाहन मालिक हिमांशु राय को तस्करी का आरोपित बनाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
4. साहिबगंज: पिस्टल व कट्टा के साथ रिटायर आर्मी जवान अरेस्ट
साहिबगंज। पुलिस ने क्राइम की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे दो युवकों शंभू शर्मा मड़ैया व शंभू शर्माको पुलिस ने पिस्टल व कट्टा के साथ अरेस्ट किया है। शंभू शर्मा आर्मी से रिटायर है।शंभू गोड्डा जिले का रहनेवाला है। वर्तमान में साहिबगंज में घर बनाकर रहता है।
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा पुलिस लाइन में बुधवार को बताया कि मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिरवाबाड़ी ओपी एरिया के बड़ा पचगढ़ में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में कुछ लोग घूम रहे हैं। एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने रेड करआनंद मड़ैया को घर से एक पिस्टल, एक मैगजीन व एक कट्टा साथ अरेस्ट लिया। पूछताछ के दौरान आनंद मड़ैया ने बताया कि उसने शंभू शर्मा आर्म्स से लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शंभू शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने कहा कि आनंद मड़ैया सेना से रिटायर है जबकि शंभू शर्मा गोड्डा जिले का निवासी है। साहिबगंज में ही अपना मकान बनाकर रह रहा था। पूछताछ के दौरान उसने खुद को इंजीनियर बताया, लेकिन पुलिस को आशंका है कि वह झूठ बोल रहा है। पुलिस को उसके मैट्रिक पास होने पर भी संशय है। पुलिस पुलिस हथियार तस्करी व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की साजिश को केंद्र में रखकर मामले की जांच कर रही है।
5. पलामू : पांच लाख का इनामी नक्सली सुदर्शन भुइयां ऊर्फ नंद किशोर अरेस्ट
पलामू। पुलिस ने पांच लाख के इनामी नक्सली सुदर्शन भुइयां ऊर्फ नंद किशोर पलामू और लातेहार बोर्डर से अरेस्ट किया है। पुलिस और सीआरपीएफ के अफसर कड़ी सुरक्षा में सुदर्शन से पूछताछ कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लोहरदगा जिले के पेशरार पुलिस स्टेशन एरिया बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लगातार 12 दिन तक ऑपरेशन चला था। इस दौरान सुदर्शन समेत कई अन्य नक्सली भागने में सफल रहे थे। बताया जा रहा है कि पेशरार जंगल से निकलने के बाद फरार नक्सली पलामू और लातेहार के सीमावर्ती इलाके में छुपे थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पलामू और लातेहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने रेड कर माओवादी कमांडर को दबोच लिया। नक्सली को लातेहार पुलिस अपने साथ ले गई है।
6. सरायकेला नक्सली हमलाकांड में : विस्फोटक सप्लायर को एनआईए ने किया अरेस्ट
रांची। NIA ने सरायकेला- खरसावां के कुकरूहाट बाजार में पुलिस बल पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की मर्डर के मामले नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले अब्राहम टूटी को अरेस्ट किया है। अब्राहम टूटी खूंटी जिला के सायको पुलिस स्टेशन एरिया का रहने वाला है। एनआईए जांच में पाया गया कि अब्राहम टूटी विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करने के साथ-साथ माओवादी के एक ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में अन्य रसद सहायता प्रदान करता था।
यह है मामला
भाकपा माओवादियों के कमांडर महाराज प्रमाणिक के दस्ते ने सरायकेला- खरसांवा के कुकरूहाट बाजार में 14 जून 2019 को पुलिस बल पर हमला कर दिया था। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद माओवादी दस्ते ने दो पिस्टल और इसकी 70 राउंड गोली, तीन इंसास राइफल और इसकी 550 राउंड गोली, 10 मैगजीन, मोबाइल फोन, वायरलेस सेट समेत अन्य चीजों को लूट लिया था। मामले में तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। नौ दिसंबर 2020 को एनआईए ने केस को टेकओवर कर आरसी 39/2020 कांड संख्या दर्ज किया था। इस मामले में एनआईए ने 14 माओवादी और माओवादी समर्थकों को नामजद आरोपी बनाया था। इसमें 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। चार्जशीट भी दाखिल किया जा चुका है।
7. धनबाद:BJKMSनिचितपुर कोलियरी के पदाधकारी रणविजय सिंह से मिले
धनबाद। बिहार जनता खान मज़दूर संघ के क्षेत्रीय सलाहकार पी मुरलीधरण के नेतृत्व में निचितपुर कोलियरी परियोजना में बिहार जनता खान मजदूर संघ के शाखा पुनर्गठन करने को लेकर सिजुआ गोकुल बांग्ला में महासचिव रणविजय सिंहसे मुलाकात किया।र निचीतपुर कोलियरी में नयी कमेटी को गठन करने के लिए ज्ञापन सौंपा। मौके पर सुदर्शन चौहान,गणेश मंडल,शंकर नोनिया,एन.के सिंह, विश्वजीत पासवान एवं संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
8. धनबाद सिजुआ संकट मोचन मंदिर में अखंड हरि-कीर्तन में पहुंचे रणविजय
धनबाद। शहीद सकलदेव सिंह नगर सिजुआ 10 मोड़ के संकट मोचन मंदिर में छोटू रवानी के द्वारा अखंड हरि-कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमे मुख्य रूप से बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह सम्मिलित हुए। श्री सिंह ने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और बाघमारा वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किया।
9. धनबाद: माडा फीस 1200 रुपये लेने के विरोध में ट्रक, हाइवा मालिकों का महाधरना
धनबाद। कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर एसोसिएशन के बैनर तलेमाडा फीस के रूप में 1200 रुपये लिये जाने के विरोध में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना दिया गया। जिला परिषद मैदान में ट्रक मालिक जुलूस के रूप में रणवीर वर्मा चौक पहुंचे। महाधरना की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा ने किया।संचालन महासचिव अभिषेक सिंह ने किया। राज्य सरकार के इस फैसले के विरोध में सैकड़ों की संख्या में ट्रक मालिक महाधरना में शामिल हुए। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह महाधरना में शामिल होकर ट्रक हाइवा मालिकों का हौसलाअफजाई की।
वक्ताओं ने कहा कि लगातार माडा फीस का विरोध हो रहा है। यह फीस ट्रक मालिकों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है। हर स्तर पर वार्ता कर इसका समाधान निकालने की कोशिश की परंतु राज्य सरकार की ओर कोई पहल नहीं की जा रही है। इसलिए अंतिम चरण में आंदोलन का रास्ता अपनाया है।विगत दिनों रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर बहुत परेशानी सामने आयी थी और अब 1200 अतिरिक्त फीस के कारण ट्रक मालिकों के ऊपर भारी मुसीबत बन पड़ी है। एक तरफ डीजल की कीमतों में कमी नहीं किया जा रहा है। जबकि दूसरे राज्य की सरकार डीजल की कीमतों को कम कर अपने यहां उद्योग को प्रोत्साहित कर रही है। इसलिए ट्रक मालिकों ने इस फैसले का पूर्ण रूप से विरोध किया है।
10. धनबाद: मगही, भोजपुरी और मैथिली समर्थकों ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका
धनबाद। धनबाद-बोकारो जिला से मगही-भोजपुरी भाषा को क्षेत्रीय भाषा से हटाए जाने से कोयलांचल में उबाल है। इसके विरोध में मगही, भोजपुरी, मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम तथा शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का पुतला जलाकर विरोध जताया।
मंच के लोगों ने कहा कि धनबाद बोकारो में मगही, भोजपुरी बहुल भाषी क्षेत्र है। धनबाद बोकारो के शहरी क्षेत्र में इनकी संख्या काफी है। हमलोगों के वोट से सरकार बनाये जाते हैं, परंतु मगही-भोजपुरी भाषा भाषी लोगों के मान सम्मान शिक्षा तथा रोजगार से उपेक्षित रखने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। मगही, भोजपुरी, मैथिली संस्कृति बचाओ मंच मगही भोजपुरी भाषा को पुनः धनबाद के क्षेत्रीय भाषा में बहाल करने तक निरंतर आंदोलन करते रहेगी।
11. धनबाद: टासरा प्रोजेक्ट के पास रेड के दौरान कोयला चोरों ने पुलिस पर किया हमला, पथराव
धनबाद। सेल के टासरा प्रोजेक्ट के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे गए अवैध कोयले की सूचना पाकर बुधवार को गोशाला ओपी के प्रभारी विकास कुमार महतो ने पुलिस बल के साथ रेड की। पुलिस रेड का कोयला चोर व महिलाओं ने विरोध किया। आक्रोशित लोगों ने ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो के बोलेरो वाहन पर पथराव किया। हमले में ओपी प्रभारी बाल-बाल बचे। पत्थर के लगने से बोलेरो के पीछे का शीशा टूट गया। पुलिस को वाहन से उतरकर अपनी ओर आते देख सभी कोयला चोर भाग निकले।
पुलिस ने कहा कि सेल टासरा प्रोजेक्ट के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 25 टन से अधिक पांच ट्रेक्टर कोयला जब्त की गई है। टासरा प्रोजेक्ट से सटे गांव के ग्रामीण भी कोयला चोरी कर चोरों को बेचते हैं। कोयला तस्कर ट्रक से कोयला बाहर खपाया जाता है। गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने कहा कि प्रबंधन ने टासरा प्रोजेक्ट के चारों ओर बेरिकेडिग नहीं की है। सुरक्षा गार्ड की तैनाती प्रोजेक्ट के सामने हिस्से में ही की जाती है। जबकि गांव से सटे हिस्से को खुला छोड़ दिया गया है। इस कारण ग्रामीण टासरा प्रोजेक्ट से कोयला चोरी करते हैं। बैरिकेडिग होती तो अवैध रूप से कोयला स्टाक नहीं किया जा सकता था।
12. धनबाद: रोटरी क्लब ने बाल संरक्षण गृह में खेलकूद सामग्री एवं फल वितरित किया
धनबाद। रोटरी इंटरनेशनल के 117 वीं स्थापना दिवस के शुभअवसर पर रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा बाल संरक्षण गृह, बरमसिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वहां रह रहे किशोरों को इंडोर एवं आउटडोर खेल- कूद के सामग्री एवं फल वितरित किया। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष रोटेरियन राजीव गोयल ने सभी को बताया कि 23 फरवरी 1905 को अमेरिका के शिकागो शहर में आज के दिन ही रोटरी क्लब की स्थापना किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना और लोगों को अपने इस सामाजिक कार्यक्रमों से जोड़ कर पूरे विश्व मे रोटरी क्लब का विस्तार कर मानवता की सेवा करना रहा है। आज पूरे विश्व मे 35000 रोटरी क्लब के द्वारा लगभग 1.2 मिलियन लोग इसके सदस्य हैं जो कि विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों को करते हुए विश्व मे सामाजिक समरसता एवं लोगों के जीवन शैली में उत्थान करने का कार्य कर रहे हैं। रोटरी इंटरनेशनल की सबसे बड़ी भूमिका विश्व को पोलियो मुक्त करने के अभियान से जुड़ी है जिसमे आज 99.9% हमे सफलता मिली है। रोटरी इंटरनेशनल आगामी समय मे लोगों को शुद्ध पेयजल एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के अभियान में लगी हुई है जिसके लीये विभिन्न कार्यक्रम विश्वस्तर पर चलाये जा रहे हैं। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद भी धनबाद शहर में दिव्यांग बच्चों के लिए जीवन ज्योति विशेष विद्यालय, रोटरी जयपुर लिम्ब सेंटर, वर्चुअल ब्लड बैंक एवं नेत्रदान शिविर चला रही है। आज के कार्यक्रम में रोटेरियन राजीव गोयल (अध्यक्ष), रोटेरियन राहुल व्यास (सचिव), रोटेरियन कानव बाली (,कोषाध्यक्ष), रोटेरियन रविप्रित सिंह सलूजा, श्रीमती नीता सिन्हा (सचिव, साधन ,एन जी ओ) एवं बाल संरक्षण गृह के अन्य सदस्य उपस्थित थे।