त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022: सेकेंड फेज के लिए कल से नॉमिनेशन, 19 मई को बाघमारा व धनबाद में वोटिंग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सेकेंड फेज के कार्यक्रम  को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है। सेकेंड फेज में बाघमारा व धनबाद में मतदान होगा। इसके लिए 21 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जायेगा। वहीं नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो चुकी है। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022: सेकेंड फेज के लिए कल से नॉमिनेशन, 19 मई को बाघमारा व धनबाद में वोटिंग

धनबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सेकेंड फेज के कार्यक्रम  को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है। सेकेंड फेज में बाघमारा व धनबाद में मतदान होगा। इसके लिए 21 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जायेगा। वहीं नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो चुकी है। 

धनबाद: जख्मी से FIR करने के एवज में 20 हजार रुपये घूस मांगने वाला ASI को SSP ने किया सस्पेंड

अवकाश को छोड़ अन्य दिनों में 27 अप्रैल तक होगा नॉमिनेशन
डीसी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की सूचना प्रपत्र 5 में निर्गत की तथा निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी।डीसी ने बताया कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट (एनआइ एक्ट) के तहत सार्वजनिक अवकाश (रविवारीय अवकाश सहित) की तिथि को छोड़कर 21 से 27 अप्रैल तक दिन के 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन की तिथि निर्धारित है। वहीं 28 से 30 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 2 मई 2022 को दिन के 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा, जबकि 4 मई को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा।
सेकेंड फेज में 19 मई को वोटिंग, 486 बूथ संवेदनशील
डीसी ने बताया कि 19 मई को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक वोटिंग होगा। सेकेंड फेज के वोटिंग के लिए 606 भवन में 786 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। इसमें 103 सामान्य, 486 संवेदनशील तथा 197 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है। चुनाव में 1,54,253 पुरुष, 1,36,081 महिला व एक थर्ड जेंडर सहित कुल 2,90,335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं 22 मई को राजकीय पॉलीटेक्निक में काउंटिंग की जायेगी।

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस-प्रशासन गंभीर
मीडिया से बात करते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि वोटिंग को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी कार्यरत रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य सुरक्षा बल शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कार्यशील रहेंगे। नियमित पेट्रोलिंग जारी रहेगी। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए क्विक एक्शन टीम मुस्तैद रहेगी। सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी।

मौके पर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

946 पदों के लिए वोटिंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला परिषद के आठ, पंचायत समिति सदस्य के 79, मुखिया के 73 तथा वार्ड सदस्य के 786 पदों सहित कुल 946 पदों के लिए वोटिंग होगा। इसमें 542 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
नॉमिनेशन के लिए
पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन के लिए वार्ड सदस्यों को स्वघोषणा परिशिष्ट 3 में करनी होगी। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्यों को परिशिष्ट 4 के साथ शपथ पत्र प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी या नोटरी के समक्ष दाखिल करना होगा। सभी पदों के लिए प्रपत्र 29 में शपथ पत्र दाखिल करना होगा। वार्ड सदस्य स्वसत्यापित शपथ पत्र प्रपत्र 29 में समर्पित करेंगे। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद के सदस्य प्रपत्र 29 में शपथ पत्र नोटरी या अन्य पदाधिकारी के समक्ष सत्यापित करायेंगे।

वार्ड सदस्य के लिए एक सौ, जिला परिषद सदस्य के लिए फॉर्म की कीमत पांच सौ रुपये 
नॉमिनेशन के लिए सामान्य श्रेणी के वार्ड सदस्य के लिए एक सौ रुपया, मुखिया के लिए 250 रुपये, पंचायत समिति सदस्य के लिए भी 250 रुपये तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित है। वहीं महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ओबीसी के लिए नामांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की रियायत है।
खर्च की सीमा अधिकतम दो लाख 14 हजार रुपये 
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव में निर्वाचन व्यय की सीमा भी निर्धारित की गई है। वार्ड सदस्य के लिए 14000 रुपये, मुखिया के लिए अधिकतम 85 हजार रुपये, पंचायत समिति सदस्य के लिए 71 हजार रुपये तथा जिला परिषद सदस्य के लिए खर्च की सीमा अधिकतम 2 लाख 14 हजार रुपये निर्धारित की गई है।