Tokoyo Paralmpics 2020 : बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर प्रवीण भगत ने रचा इतिहास, मनोज सरकार का ब्रॉन्ज पर कब्जा

जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक में इंडियन प्लेयर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। प्रमोद भगत ने इंडिया की झोली में एक और गोल्ड मेडल दिलाया। प्रमोद ने पुरुषों की एकल बैडमिंटन SL3 स्पर्धा के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियन बेथल को 2-0 से हराया। ओलंपिक खेलों मे यह भारत का चौथा गोल्ड है। इसके साथ ही देश के नाम अबतक 16 मेडल हो गये हैं। 

Tokoyo Paralmpics 2020 : बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर प्रवीण भगत ने रचा इतिहास, मनोज सरकार का ब्रॉन्ज पर कब्जा

नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक में इंडियन प्लेयर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। प्रमोद भगत ने इंडिया की झोली में एक और गोल्ड मेडल दिलाया। प्रमोद ने पुरुषों की एकल बैडमिंटन SL3 स्पर्धा के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियन बेथल को 2-0 से हराया। ओलंपिक खेलों मे यह भारत का चौथा गोल्ड है। इसके साथ ही देश के नाम अबतक 16 मेडल हो गये हैं। 

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीखों का एलान, 30 सितंबर को वोटिंग, तीन नवंबर को काउंटिंग

प्रमोद भगत, सुहास एल यथिराज और कृष्णा नागर ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। भगत ने टोक्यो पैरालिंपिक में बैडमिंटन में इंडिया को पहला मेडल दिलाया। इससे पहले भगत ने शनिवार को टोक्यो पैरालिंपिक के पुरुष एकल SL3 सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजीहारा को 21-11, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।


मनोज सरकार ने किया ब्रॉन्ज पर कब्जा
मनोज सरकार ने इसी कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। प्रमोद फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से मात देकर पैरालंपिक में भारत की तरफ से मेडल जीतने वाले पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बने। पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन को पहली बार शामिल किया गया है। इससे पहले मनीष नरवाल और सिंहराज ने शूटिंग के P4मिक्सड 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। 

पूर्वोतर के पांच विद्रोही ग्रुप ने सेंट्रल गवर्नमेंट के साथ कार्बी आंगलांग समझौते पर किया साइन, 1000 उग्रवादी करेंगे सरेंडर
मनोज ने जापान के डाइसुके फुजिहारा को 22-20, 21-13 से हराया। मनोज का मुकाबला 47 मिनट तक चला। पहला गेम 27 मिनट तक चला। इसमें जापान के फुजिहारा ने मनोज को कड़ी टक्कर दी। दूसरा गेम 19 मिनट तक चला। वर्ल्ड के नंबर एक प्लेयर और एशियाई चैम्पियन 33 साल के भगत ने सेमीफाइनल  में जापान के दाइसुके फुजीहारा को 36 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। पांच वर्ष की उम्र में पोलियो के कारण उनका बायां पैर विकृत हो गया था। उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चार गोल्ड समेत 45 इंटरनेशनल मेडल जीते हैं । बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पिछले आठ साल में उन्होंने दो गोल्ड और एक सिल्वर जीते । 2018 पैरा एशियाई खेलों में उन्होंने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीता था।
प्रमोद के गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके प्रमोद को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'प्रमोद ने पूरे देश का दिल जीता है। वह एक चैंपियन हैं, जिनकी सफलता करोड़ों लोगों को प्रेरणा देगी। उन्होंने गजब का जज्बा और धैर्य दिखाया। बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने पर उनको बधाई। भविष्य के लिए उनको ढेरों शुभकामनाएं।'