धनबाद: हीरापुर अभया अपार्टमेंट के दो फ्लैट में डकैती, ज्वेलरी व कैश समेत समेत 50 लाख की संपत्ति लूटकर फरार
धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के हीरापुर दुर्गामंदिर के समीप अभया अपार्टमेंट के दो फ्लैट में शुक्रवार की देर रात डकैतों ने धावा बोलकर ज्वेलरी व कैश समेत 50 लाख की संपत्ति लूट ली है। आर्म्स से लैश नकाबपोश क्रिमिनलों ने अपार्टमेंट के गार्ड व गृहस्वामी को बंधक बना लिया था। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी आर रामकुमार और एएसपी मनोज स्वर्गियार धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।
- रिवाल्वर, रॉड और चाकू लेकर अपार्टमेंट में घुसे थे क्रिमिनल
- गार्ड व गृहस्वामी को नकाबपोश क्रिमिनलों ने बनाया बंधक
धनबाद। धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के हीरापुर दुर्गामंदिर के समीप अभया अपार्टमेंट के दो फ्लैट में शुक्रवार की देर रात डकैतों ने धावा बोलकर ज्वेलरी व कैश समेत 50 लाख की संपत्ति लूट ली है। आर्म्स से लैश नकाबपोश क्रिमिनलों ने अपार्टमेंट के गार्ड व गृहस्वामी को बंधक बना लिया था। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी आर रामकुमार और एएसपी मनोज स्वर्गियार धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।
क्रिमिनलों का दल अपार्टमेंट में घुसते ही गार्ड सुदीप को बंधक बनाकर कर गार्ड रूम में बंद कर दिया। इसके बाद फ्लैट नंबर थह व सात में रिटायर्ड स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार व प्राइवेट कंपनी से सेवानिवृत्त रणेन्द्र नाथ सेन के फ्लैट में धावा बोल दिया। दोनों बंधक बनाकर आर्म्स के बल पर कैश व जवेलरी लूट ली। क्रिमिनलों ने जाते समय अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़ी दो बाइक एक स्कूटर भी ले गये। हिल कॉलोनी स्थित कठपुल के तीनों टू ह्वीलर छोड़कर कर भाग निकले।
अपार्टमेंट के दो फ्लैट में भीषण डकैती की घटना से एरिया के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस क्रिमिनलों का पता लगाने के लिए स्नीफर डॉग की मदद ली है। फॉरेंसिक टीम से भी छानबीन की है। अपार्टमेंट के गार्ड के बारे में बताया जाता है कि जिस गार्ड को बंधक बनाया गया था, वह रात में अपने बेटे के स्थान पर ड्यूटी करने आया था।
धनबाद: बस्ताकोला कोलडंप से ट्रास्पोर्टिंग की आड़ में कोल तस्करी का भंडाफोड, कोयला लेद तीन हाइवा जब्त
बताया जाता है कि आधा दर्जन आर्म्स से लैश नकाबपोश क्रिमिनल रात्रि डेढ़ बजे के आसपास अभया अपार्टमेंट के बेसमेंट में गेट फांद कर अंदर घुसे। बाहर में चौकी लगाकर सो रहे गार्ड को उठाकर उसके हाथ पैर को बांध दिये। मोबाइल छीनकर सीम कार्ड व बैट्री अलग कर फेंक दिया। गार्ड को रूम में बंद कर दिया।
धनबाद: मैथन में ग्राहक सेवा सेंटर संचालक को क्रिमिनलों ने मारी गोली
क्रिमिनल फस्ट फ्लोर पर रहने वाले के मैन गेट का कुंडी तोड़ घर में घुसे। रणेन्द्र नाथ सेन उनके भतीजा सागर सेन का हाथ-पैर नाइलोन की पतली बैंड से बांध दिये। दोनों को कमरे में लॉक कर दिया। इसके बाद लूटपाट की। क्रिमिनलों ने सेन के बगल में रेलवे के रिटायर्ड स्टेशन मास्टर विरेंद्र कुमार के फअलैट का गेट तोड़कर घुसे। बीरेद्र बाहर गये थे। उनकी पत्नी को लगा कि हसबैंड आ गये हैं। डकैतों ने महिला का हैथ-पैर बांध दिया। पूछा कि अभी कुछ दिन पहले ही तुम्हारे हसबैंड रिटायर्ड हुए हैं। पैसे कहां रखी हो. बेटा बेटी नौकरी करता है न, तो उसका भी पैसा होगा।इसके बाद अक अलमीरा का ताला तोड़ उसमें रखे लगभग 40 लाख से ज्यादा के ज्वेलरी ले लिये। पूजा और अन्य कार्य के लिए रखा हुआ 50 हजार रुपया भी ले लिया।