ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन, प्रसिडेंट, पीएम समेत अन्य राजनीतिक शख्सियतों ने जताया शोक
बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मसहूर व दिग्गज बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। 98 वर्ष के दिलीप कुमार को मंगलवार को हिंदुजा हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। जुहू के संताक्रूज कब्रिस्तान में दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-ख़ाक होंगे। अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा।
नई दिल्ली। बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मसहूर व दिग्गज बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। 98 वर्ष के दिलीप कुमार को मंगलवार को हिंदुजा हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। जुहू के संताक्रूज कब्रिस्तान में दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-ख़ाक होंगे। अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा।
दिलीप कुमार की निधन से देश में शोक की लहर है। प्रसिडेंट रामनाथ कोविन्द, पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक शख्सियतों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।प्रसिडेंट रामनाथ कोविन्द ने कहा कि दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। अभिनेता के आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार कर दिया और उन्हें पूरा उपमहाद्वीप प्यार करता था। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। परिवार और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों तक दर्शक मंत्रमुग्ध थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। दिलीप कुमार जी सिल्वर स्क्रीन के एक लीजेंड थे। भारतीय सिनेमा ने एक महान अभिनेता को खो दिया है। उन्होंने अपने अविश्वसनीय अभिनय और प्रतिष्ठित भूमिकाओं से सिनेमा प्रेमियों की पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। दिलीप जी के परिवार और फॉलोअर्स के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि दिलीप कुमार जी एक उत्कृष्ट अभिनेता थे, जिन्हें भारतीय फिल्म जगत में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी ने खूब सराहा। गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया। उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं दिलीप कुमार जी से व्यक्तिगत रूप से मिला था जब मैं उन्हें पद्म विभूषण प्रदान करने के लिए मुंबई गया था। महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था। उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जायेगा।' पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'सिनेमा में एक प्रकाशस्तंभ के गुजर जाने पर स्तब्ध हूं। अनुभवी अभिनेता दिलीप कुमार जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उनकी अभिनय की अनूठी शैली सिनेप्रेमियों के बीच पीढ़ियों तक बनी रहेगी। सायरा बानो, उनके परिवार और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार के घर पहुंच पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किया।
अमिताभ बच्च ने ने अपने ट्वीट में लिखा- एक संस्थान चला गया। हिंदी सिनेमा का इतिहास जब कभी लिखा जायेगा, यह हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद कहलायेगा। उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने के लिए दुआएं। बहुत दुखी हूं। दूसरे ट्वीट में अमिताभ ने लिखा- एक युग पर पर्दा गिर गया। दोबारा कभी ना होने के लिए। दिलीप कुमार के जाने से बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक गलियारों तक शो की लहर दौड़ गई है। दिलीप कुमार के आखिरी दर्शन के लिए एक्टर के घर पर सितारों का जमावड़ा है।
दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत थी। वहीं उनकी यादगार फिल्मों में 'शहीद', 'मेला', 'बाबुल', 'फुटपाथ', 'देवदास', 'नया दौर', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा-जमुना', 'राम और श्याम', 'कर्मा' जैसी कई फिल्में रहीं हैं। दिलीप कुमार आखिरी बार साल 1998 में फिल्म 'किला' में नजर आये थे। वहीं उन्हें भारत सरकार द्वारा कई अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। इन अवॉर्ड में पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पद्म भूषण जैसे कई और अवॉर्ड शामिल हैं।