SAIL के ऑफिसर व स्टाफ के DA में दो परसेंट की बढ़ोतरी, नई दर एक जनवरी 2022 से होगी प्रभावी
SAIL के ऑफिसर व स्टाफ के महंगाई भत्ता में इस तिमाही दो परसेंट की बढ़ोतरी की जायेगी। बढ़ी हुई डीए एक जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी। इससे बीएसएल सहित सेल की अलग-अलग इकाइयों में कार्यरत लगभग 68 हजार ऑफिसर व स्टाफ लाभान्वित होंगे।
नई दिल्ली। SAIL के ऑफिसर व स्टाफ के महंगाई भत्ता में इस तिमाही दो परसेंट की बढ़ोतरी की जायेगी। बढ़ी हुई डीए एक जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी। इससे बीएसएल सहित सेल की अलग-अलग इकाइयों में कार्यरत लगभग 68 हजार ऑफिसर व स्टाफ लाभान्वित होंगे।
धनबाद: जज उत्तम आनंद मर्डर केस: CBI को मिली गहरी साजिश व मास्टरमाइंड की जानकारी मिली
अब 29.2 परसेंट हो जायेगा DA
सेल मैनेजमेंट प्रत्येक तीन माह पर महंगाई भत्ता का लाभ बाजार की स्थिति पर तय करती है। अक्टूबर से दिसंबर तक खाद्य-पदार्थ समेत अन्य दैनिक वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि के कारण सेलकर्मियों का डीए बढ़ाया जा रहा है।अब अधिशासी व अनधिशासी का डीए 27.2 परसेंट से 29.2 फीसद हो जायेगा। दोनों संवर्ग की डीए की गणना एक समान होगी। ऐसा इसलिए कि सेल में अफसर व स्टाफ का वेतन समझौता पांच व 10 वर्ष के लिए अलग-अलग समय पर होता आ रहा था। अफसरों के लिए 10 साल व स्टाफ के लिए पांच साल का समय निर्धारित किया गया था। इस साल हुए वेतन समझौते में दोनों के लिए पे रिवीजन की अवधि 10 साल के लिए एक जनवरी, 2017 से तय कर दी गई। इसके कारण दोनों वर्ग के महंगाई भत्ता को समायोजित कर दिया गया है।