यूपी: प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के शूटर का ध्वस्त किया गया 10 करोड़ का आलीशान घर
यूपी गवर्नमेंट का बाहुबली माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब उसके इंटरस्टेट गैंग पर लगातार एक्शन जारी है। पीडीए ने अतीक गैंग के हार्डकोर क्रिमिनल आबिद प्रधान के आलीशान मकान को ध्वस्त कर दिया। इस मकान का निर्माण बगैर नक्शा पास कराया गया था। घर की कीमत लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है।
- मर्डर, लूट, धमकी, रंगदारी और जमीन पर कब्जा का है आरोपी
- बगैर नक्शा पास करवाये बना था घर, 10 करोड़ बताई जा रही कीमत
- आबिद प्रधान के खिलाफ BSP MLA राजू पाल की मर्डर समेत दो दर्जन से अधिक क्रिमिनल केस
- मर्डर, लूट, धमकी, रंगदारी और जमीन पर कब्जा का है आरोपी
प्रयागराज। यूपी गवर्नमेंट का बाहुबली माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब उसके इंटरस्टेट गैंग पर लगातार एक्शन जारी है। पीडीए ने अतीक गैंग के हार्डकोर क्रिमिनल आबिद प्रधान के आलीशान मकान को ध्वस्त कर दिया। इस मकान का निर्माण बगैर नक्शा पास कराया गया था। घर की कीमत लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है।
बिना नक्शा पास कराये बना लिया था करोड़ों का मकान
बमरौली एरिया में अतीक के शूटर के घर की धवस्तीकरण के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पीडीए की टीम मौजूद थी। पीडीए के अनुसार आबिद प्रधान ने 700 वर्गगज जमीन पर टू फ्लोर मकान बनवा रखा था। पीडीए से नक्शा नहीं पास करवाया गया था। आबिद के अलावा अतीक गैंग के एक अन्य सदस्य अकबर के भी अवैध निर्माण को पीडीए ने गिरा दिया है।
यूपी पुलिस के अनुसार अतीक अहमद के 200 से अधिक मेंबर वाली इंटरस्टेट गैंग में आबिद प्रधान टॉप लिस्ट में शामिल है। धूमनगंज इलाके के बमरौली निवासी आबिद प्रधान पर दो दर्जन से अधिक मर्डर लूट, धमकी, रंगदारी और जमीन पर कब्जा के केस दर्ज है। आबिद प्रधान 2005 में तत्कालीन बीएसपी एमएलए राजू पाल की मर्डर के बाद से खासे चर्चा में आया था। एमएलए पाल की मर्डर में मुख्य आरोपी अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ और आबिद प्रधान को बनाया गया था।
आबिद प्रधान पर अपनी चचेरी बहन अलकामा और ड्राइवर की मर्डर का भी आरोप है। आरोप है कि आबिद प्रधान अतीक के इशारों पर लोगों की मर्डर करना, धमकी देना और जमीन पर कब्जा करने जैसे कामों को अंजाम देता था। आबिद के दामाद जैद ने अतीक अहमद पर देवरिया जेल में ले जाकर मारने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाया था।