यूपी: PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एसपीऔर कांग्रेस के छात्र संगठनों की बड़ी जीत, ABVP को झटका
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई व समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। बीजेपी समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी को बड़ा झटका लगा है।
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई व समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। बीजेपी समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी को बड़ा झटका लगा है। अध्यक्ष की सीट एसपी के छात्र संगठन ने जीत ली है। अन्य सभी पोस्ट पर एनएसयूआई जीती है।
विद्यापीठ चुनाव में समाजवादी छात्र सभा के विमलेश यादव प्रसिडेंट इलेक्ट हुए हैं। एनएसयूआई के संदीप पाल उपाध्यक्ष और प्रफुल्ल पांडेय महामंत्री चुने गए। निर्दलीय आशीष गोस्वामी पुस्तकालय मंत्री पद पर जीते हैं। एबीवीपी को कोई सीट नहीं मिल सकी है। कुल 9062 में 4294 स्टूडेंट्स ने वोट डाला था। इसमें 2866 छात्र और 1428 छात्राओं ने वोटिंग की। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
कमेटी में गौतम शर्मा -मानविकी संकाय, मिलन मोदनवाल -समाज विज्ञान, रितेश सोनकर -वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय, दीपक पटेल -शिक्षा संकाय, सत्येंद्र कुमार -विधि संकाय, ईश्वर चंद पटेल-समाज कार्य संकाय और विशाल कन्नौजिया विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय के प्रतिनिधि चुने गये हैं।