धनबाद: गैंग्स ऑफिस वासेपुर के डॉन फहीम खान की बीबी को जान का खतरा, बॉडीगार्ड के लिए हाई कोर्ट से लगायी गुहार
गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन व फहीम खान की बीवी रिजवाना परवीन को ही डर सता रहा है। वह बॉडीगार्ड के लिए झारखंड हाई कोर्ट रांची में याचिका दाखिल है। हाई कोर्ट ने झारखंड के होम सकेरटरी से जवाब मांगा है।
Gangs of Wasseypur:
हाई कोर्ट ने होम सेकरेटरी से मांगा जवाब
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन व फहीम खान की बीवी रिजवाना परवीन को ही डर सता रहा है। वह बॉडीगार्ड के लिए झारखंड हाई कोर्ट रांची में याचिका दाखिल है। हाई कोर्ट ने झारखंड के होम सकेरटरी से जवाब मांगा है।
डॉन की बीवी को चाहिए पुलिस बॉडीगार्ड
फहीम खान की पत्नी रिजवाना परवीन ने अपनी जान का खतरा बताते हुए धनबाद पुलिस से बॉडीगार्ड की मांग की थी। पुलिस नेउसे बॉडीगार्ड देने से इनकार कर दिया है। पुलिस से बॉडीगार्ड नहीं मुहैया कराने पर परवीन हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में रिजवाना को बॉडीगार्ड नहीं देने के मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने सरकार पूछा है कि प्रार्थी को बॉडीगार्ड क्यों नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में होम सेकरेटरी से जवाब मांगा गया है।
बॉडीगार्ड देने का बताना होगा रूल्स
हाई कोर्ट ने झारखंड गवर्नमेंट को बॉडीगार्ड देने के रूल भी बताने का निर्देश दिया। इस संबंध में रिजवाना परवीन ने याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि प्रार्थी को कई बार जान से मारने की धमकी दी गई है। वह धनबाद में लंबित एक क्रिमिनल केस की गवाह है। उस पर गवाही नहीं देने का दबाव भी बनाया जा रहा है। धनबाद पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है। प्रार्थी ने कोर्ट से बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सरकार को आठ सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
फहीम के एक कॉल से लोग सहम जाते हैं। फहीम का क्राइम लाइफ पर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' भी बन चुकी है। फहीम खान जमशेदपुर घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट कर रहा है। उसके जरायम के पेशे को यहां पर उसके स्वजनों ने संभाल रखा है। अब डॉन की बीबी को ही जान का खतरा सता रहा है।