Denobili से पढ़े सभी पुराने स्टूडेंट्स को एक साथ जोड़ने की अनोखी पहल, देशभर में घूम रहे एलुमनी
ऑल नोबिलीयन एलुमनी एसोसिएशन (डिनोबिली स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का एसोसिएशन) देश के विभिन्न राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। डिनोबिली स्कूल ग्रुप से पास होकर निकले स्टूडेंट जहां भी हैं, उन्हें एक मंच पर लाने का काम यह एसोसिएशन कर रहा है।
- देश के विभिन्न राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा एसोसिएशन
पटना। ऑल नोबिलीयन एलुमनी एसोसिएशन (डिनोबिली स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का एसोसिएशन) देश के विभिन्न राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। डिनोबिली स्कूल ग्रुप से पास होकर निकले स्टूडेंट जहां भी हैं, उन्हें एक मंच पर लाने का काम यह एसोसिएशन कर रहा है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand TAC Meeting: अनुसूचित क्षेत्रों में रिजर्वेशन रोस्टर मंजूर नहीं, स्टेट में नगर निकाय चुनाव अभी नहीं
अपने अभियान के दौरान ऑल नोबिलीयन एलुमनी एसोसिएशन के मेंबर अब बिहार स्टेट पहुंच गये हैं। ऑल नोबिलीयन एलुमनी एसोसिएशन का प्रथम मिलन समारोह पटना के एक होटल में आयोजित किया गया। इस दौरान बिहार चैप्टर का गठन भी हुआ।कार्यक्रम में एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य मयंक सिंह ने बिहार में भी डिनोबिली का ध्वज फहराया। इस आयोजन में 1978 से लेकर 2009 के पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया। ये स्टूडेंट देश के विभिन्न हिस्सोंी मसलन भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पुणे, बेंगलुरु एवं धनबाद से कार्यक्रम में पहुंचे। स्टूडेंट डिनोबिली के डिगवाडीह, सीएमआरआइ, सिजुआ, मुगमा एवं सिंदरी के एलुमनी थे।
1978 बैच के आलोक मोहित सबसे सीनीयर पूर्ववर्ती स्टूडेंट के रूप में उपस्थित थे। मनोज मिश्रा चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनिल कुमार, डॉन बास्को के सीनीयर टीचर एसके मंडल, डॉ. रमित गुंजन, डॉ. विशाल किशोर, बिजनसमैन रितेश कुमार, शशांक सिंह, रवि रंजन सेक्शन ऑफिसर हाई कोर्ट, नकीब एकता काॅस्ट अकाउंटेंट एवं एडवोकेट सौरभ कश्यप उपस्थित थे।
ऑल नोबिलीयन एलुमनी एसोसिएशन के मयंक सिंह ने बताया कि देश-विदेश के पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स को एक मंच पर लाना और जरूरत के समय मदद करना ही उद्देश्य है। इस समय एसोसिएशन में सदस्यों की संख्या पांच सौ से अधिक हो चुकी है। आयोजन को सफल बनाने में मयंक सिंह, सतीश मंडल एवं मयूर मयंक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्टूडेंट्स ने अपने पुराने लम्हों को याद करते हुए स्कूल गान गाया। टीचर्स को याद किया। पूर्व छात्र अमरेश शंकर के आकस्मिक निधन को लेकर शोक जताते हुए सभों ने एक मिनट का मौन रखा। भविष्य में एलुमनी एसोसिएशन को मजबूत करने, समाज की मदद करने और समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।