Uttar Pradesh: हाथरस जिले में बड़ा हादसा सत्संग के दौरान भगदड़ में 116 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ से एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में मंगलवार को सत्संग के बाद बड़ा हादसा हुआ है। भोले बाबा के सत्संग खत्म होने के बाद निकल रही भीड़ को एक हिस्से से बाबा का काफिला निकालने के लिए रोका तभी भगदड़ मच गई। इसमें 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग घायल हो गये  हैं। कई हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

Uttar Pradesh: हाथरस जिले में बड़ा हादसा सत्संग के दौरान भगदड़ में 116 लोगों की मौत
बॉडी के पास विलाप करते परिजन।
  • मरने वालों में अधिकतर महिलाएं
  • CM योगी ने किया मुआवजे का एलान

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ से एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में मंगलवार को सत्संग के बाद बड़ा हादसा हुआ है। भोले बाबा के सत्संग खत्म होने के बाद निकल रही भीड़ को एक हिस्से से बाबा का काफिला निकालने के लिए रोका तभी भगदड़ मच गई। इसमें 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग घायल हो गये  हैं। कई हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: बड़े पैमाने पर कोल तस्करी शुरु, चंदन,गणेश, पप्पू व रमेश को मिला माइनिंग कंट्रेक्ट

100 से ज्यादा बॉडी हाथरस पोस्टमार्टम हाउस भेजे गये
हर तरफ बॉडी दिखाई दे रही हैं। बॉडी की गिनती भी मुश्किल हो रही है। लगातार घायल भी आ रहे हैं। एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। आसपास के जिले के डाक्टर भी बुलाये गये हैें। दवा, ग्लूकोज का स्टाक मंगाया गया है। पीएम मोदी ने कहासीएम योगी बुधवार को खुद हाधरस आ रहे हैं।बताया जा रहा है कि अब तक 100 से अधिक बॉडी हाथरस पोस्टमोर्टम पर भेजे गये हैं। मृतकों में 25 से अधिक लोग एटा के बताये जा रहे हैं। हादसे के बाद फिरोजाबाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो डाक्टरों की टीम, पांच एंबुलेंस और कईबॉडी वाहन को मौके पर भेजा गया है। हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बड़ी भीड़ जमा हो गई है। एक तरफ बॉडी लाए जा रहे थे तो दूसरी तरफ परिजन पहुंच रहे थे। मृतकों में कई महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। 

सीएम ने जताया दुःख, होगी गहन जांच
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना पर दुथ जाताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दोलाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। सीएम स्वयं पल-पल के घटनाक्रम पर सीधी नजर रख रहे हैं। दो मंत्री-मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा गया है। एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिये हैं। 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है। कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर के साथ बड़ीकार्रवाई की तैयारी में प्रशासन है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।  घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत
कुमार हाथरस पहुंच गये हैं।डीएम ने कहा कि इसकी परमिशन एसडीएम की तरफ से दी गई थी। यह प्राइवेट आयोजन था। इसमें पूरी ड्यूटी कानून व्यवस्था और सुरक्षा की लगाई गई थी। अंदर की व्यवस्था उन लोगों के द्वारा की जानी थी। एक उच्चस्तरीय टीम जांच कर रही है। जांच में अन्य बातें सामने आ जाएंगी। मरने वालों के परिजनों और घायलों का इलाज प्राथमिकता है।

हादसे से राष्ट्रपति दुखी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाथरस में भगदड़ में लोगों की हुई मौत को हृदय विदारक बताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुर्मू ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर हृदय विदारक है। मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंनेन्हों नेअपने परिवार के सदस्यों को खो दिया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

पीएम व राहुल ने जताया शोक
पीएम मोदी ने हादसे पर लोकसभा में ही शोक जताया। कहा कि यूपी के हाथरस में भगदड़ की खबर मिली है। उसमें अनेकों मौत की जानकारी आ रही है। हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहत और बचाव में जुटा हुआ है। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। सदन के माध्यम से भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हरसंभव मदद की जायेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ में मौतों पर शोक जताया है। एक्स पर लिखा कि कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचा अत्यंत पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं। शक्ति प्रदान करें व घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के निधन की सूचना अत्यंत दुः खद व स्तब्धकारी है। हर संभव चिकित्सा प्रदान करते हुए प्रशासन राहत कार्य जल्द पूर्ण करे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे।

सत्संग खत्म होने के बाद मची भगदड़
हाथरस में लोग जिस भोले बाबा के सत्संग में पहुंचे थे वह पहले सरकारी नौकरी करते थे। भोले बाबा का असली नाम नारायण साकार हरि है। बाताया जाता है कि वह एटा जिले की पटयाली तहसील के गांव बहादुर नगरी के रहने वाले हैं। उन्होंनेन्हों ने 26 साल पहले सरकारी नौकरी छोड़कर प्रवचन शुरू किया था। उन्होंने नेअपने प्रवचन में बताया था कि वे गुप्तचर ब्यूरो में नौकरी करते थे।