उत्तर प्रदेश: सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरायी कार, लगी आग तीन लोग जिंदा जले
सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार की शाम में डिवाइडर से टकराकर हाइ स्पीड बलेनो कार (यूपी32केबी/7401)में आग लग गई। धू-धूकर कर जली इस कार में बैठे तीन लोग जिंदा जल गये।
लखनऊ। सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार की शाम में डिवाइडर से टकराकर हाइ स्पीड बलेनो कार (यूपी32केबी/7401)में आग लग गई। धू-धूकर कर जली इस कार में बैठे तीन लोग जिंदा जल गये। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार की शाम हुआ। कार लखनऊ के आदित्य कोठारी पुत्र महेशनंद कोठारी के नाम रजिस्टर्ड है।
पंचतत्व में विलीन हुईं सुर कोकिला लता मंगेशकर, देश ने नम आंखों से दी विदाई
बलेनो कार सवार लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। कार गोसाईंगंज क्षेत्र के अरवल खीरी करवत एयर स्ट्रिप के पास अनकंट्रोल होकर अस्थाई डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। कार धू-धूकर जलने लगी।आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कार के अंदर से किसी को निकलने का मौका नहीं मिल सका। लोकल लोगों की सूचना पर कूरेभार थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय व गोसाईंगंज के संदीप राय मौके पर पहुंचे। कार से लोगों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। आग बुझाये जाने के बाद बॉडी को बाहर निकाला गया। कूरेभार एसओ ने बताया की मृतकों की संख्या तीन है।