पंचतत्व में विलीन हुईं सुर कोकिला लता मंगेशकर, देश ने नम आंखों से दी विदाई
सुर कोकिला भारत रत्न से सुशोभित लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गयी। राजकीय सम्मान के साथ लता का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में कर दिया गया। पीएम नरेन्द्र मोदी मुंबई पहुंच लता मंगेश्कर के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।
- राजकीय सम्मान के साथ भारत रत्न सुर कोकिला सुर कोकिला लता मंगेश्कर का अंतिम संस्कार
नई दिल्ली। सुर कोकिला भारत रत्न से सुशोभित लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गयी। राजकीय सम्मान के साथ लता का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में कर दिया गया। पीएम नरेन्द्र मोदी मुंबई पहुंच लता मंगेश्कर के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।
राहुल गांधी का ऐलान, चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस
फैंस ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई
लता मंगेशकर की आवाज का जादू करोड़ों लोगों के सिर चढ़कर बोला हैl उन्होंने अपने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में हजारों की संख्या में गाने गाए, जिसे फैंस ने काफी पसंद कियाl अंतिम संस्कार में सीएम उद्धव ठाकरे, स्टेट के कई मिनिस्टर व बड़ी सख्या में फिल्म एक्टर व एक्ट्रेस उपस्थित थेl
भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी
लता मंगेशकर की चिता को भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दीl लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उनके घर से शिवाजी पार्क लाया गयाl जहां अंतिम संस्कार किया गयाl हजारों की संख्या में लोग लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने रोड पर नजर आयेl
श्रद्धाजंलि देने वालों का लगा रहा तांता
लता मंगेशकर के निधन की खबर पूरे भारत में आग की लपटों की तरह फैलीl इसके बाद लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने लगेl इसमें कई देशों के नागरिक भी शामिल हैl लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई हैl वहीं महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन के अवकाश की घोषणा की हैl